scriptभारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस दिग्गज के पिता बनेंगे पाकिस्तान के कोच? बोले- एक साल में टीम खड़ी करके दिखा दूंगा | Yograj singh wanted to become the Pakistan cricket team coach yuvraj singh father ICC Champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस दिग्गज के पिता बनेंगे पाकिस्तान के कोच? बोले- एक साल में टीम खड़ी करके दिखा दूंगा

योगराज ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर की आलोचना करते हुए कहा पाकिस्तान का कोच बनाने की इच्छा जताई है। योगराज ने कहा कि उनको एक साल के लिए पाकिस्तान का कोच बना दें तो वे उसे बेस्ट टीम बना देंगे।

नई दिल्लीFeb 26, 2025 / 11:21 am

Siddharth Rai

Yograj singh, Pakistan Cricket Team Coach: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का बुरा हाल है। टीम पहले दो लीग मुक़ाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिसके चलते उनकी हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान का मुख्य कोच बनाने की इच्छा जाहीर की है।
योगराज का कहना है कि उनको एक साल के लिए पाकिस्तान का कोच बना दें तो वे उसे बेस्ट टीम बना देंगे। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम और शोएब अख्तर समेत कई क्रिकेटर्स ने मौजूदा खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। यह बात योगराज को रास नहीं आई। स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बात करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “वसीम जी आप वहां क्या कर रहे हैं? कमेंट्री करके पैसे कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाओ और इन खिलाड़ियों का एक कैंप लगाओ। मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन पाकिस्तान को विश्व कप जितवा सकता है। मैं जाता हूं, एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे।”
योगराज ने कहा, ‘वसीम अकरम इतने बड़े प्लेयर होकर बेहूदा बाते कर रहते हंस रहे हैं सारे। शर्म आनी चाहिए ऐसी बात करते हुए।’ उन्होंने कहा, ‘शोएब अख्तर इतने बड़े प्लेयर होकर आप विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ तुलना कर रहे हैं। आप बैठे क्या कर रहे हैं वहां पर। पैसे कमा रहे हैं ना कमेंट्री में। जाइए अपने वतन वापस और इन प्लेयर्स के लिए कैम्प लगाइए। मैं देखना चाहता हूं कि तुम में से कौन ऐसा आदमी है जो आने वाला वर्ल्ड कप पाकिस्तान को जिता सकता है।’
यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान के लिए वरदान बनी बारिश! अगर ऐसा हुआ तो भारत से खेलेगा सेमीफाइनल

योगराज सिंह ने कहा कि रिजवान में लीडरशिप नहीं है। उनके गेंदबाजों ने भारत-पाक मैच में अच्छा बॉल किया मगर कप्तान को ये तो बताना चाहिए कि किस लाइन पर गेंद डालनी चाहिए। उन्होंने क्या फील्ड सजाई है। लेकिन, वो ये सब डिस्कस करते नहीं दिखे। योगराज सिंह ने अबरार अहमद के विकेट सेलिब्रेशन और कोहली के शतक के दौरान रिजवान की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें

क्रिकेटर फिट रहने के लिए अपनाते हैं ये अजीबो गरीब नुस्खे, यह खिलाड़ी लगाता है दिन में 800 पुशअप्स

योगराज सिंह ने कहा कि कोहली का जब शतक पूरा होने वाला था, उन्होंने वाइड गेंदें फेंकनी शुरू कर दी। क्या हरकत थी वो? उन्हें आगे बॉल फेंकने का दम रखना चाहिए। लेकिन, ऐसा ना कर जो वो करते दिखे वो उनकी घटिया सोच को बताता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले इस दिग्गज के पिता बनेंगे पाकिस्तान के कोच? बोले- एक साल में टीम खड़ी करके दिखा दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो