script9वीं की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, आबरू बचाने चलती बस से लगा दी छलांग | 9th class girl molested jumped from moving bus two accused Arrested | Patrika News
दमोह

9वीं की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, आबरू बचाने चलती बस से लगा दी छलांग

Girl Molested in Bus: मध्य प्रदेश के दमोह जिले का मामला, कुंभ बुकिंग के लिए जा रही बस में सवार थे चार लोग, चालक और परिचालक गिरफ्तार

दमोहFeb 11, 2025 / 08:26 am

Sanjana Kumar

Girls Molested in Bus

Girls Molested in Bus Two Accused Arrested Damoh MP

Girl Molested in Bus: बस में दरिंदों से आबरू बचाने 9वीं की दो छात्राओं ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। घटना सोमवार सुबह राजापटना पुल के पास की है। छात्राएं टोरी गांव में परीक्षा देने जा रही थीं। कुंभ बुकिंग के लिए जा रही बस में 4 लोग थे। बदमाशों ने खाली बस में छेड़छाड़ की। दोनों अपने गांव से 5 किमी का ही सफर कर सकीं। बदमाशों की हरकत से इतना डर गईं कि बचाने गाड़ी से कूद गईं। छात्राओं को जिला अस्पताल भर्ती कराया है।
छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक वंशीलाल सेन निवासी कुंडलपुर, परिचालक आसिफ शाह निवासी हिंडोरिया, हुकम निवासी हरदुआ और माधव असाटी निवासी राजापटना को गिरफ्तार कर लिया है।

उज्जैन मेें कोर्ट में सरेआम महिला वकील को मारा चाकू

कोर्ट परिसर में महिला वकील पर चाकू से हमले का मामला सामने आया। पुरुष वकील और २ महिला साथियों ने वकील रीति कटारिया पर चाकू से वार किए। उनके हाथ, नाक पर चोटें आईं। रीति का कहना है, वे पति से प्रताडि़त महिला का केस लड़ रही थीं। वह अजय गुप्ता की क्लाइंट थीं पर उन्होंने डाक्यूमेंट रख लिए। महिला और गुप्ता में विवाद हुआ। वे उनकी क्लाइंट बन गईं। गुप्ता चाहते थे, पैरवी न करें पर मैं फीस ले चुकी इसलिए केस लडूंगी। यह सुन गुप्ता आग बबूला हो गए और मारपीट करने लगे। साथी महिलाओं से कहा कि मारो इसको। दोनों महिलाओं और अजय ने मारपीट शुरू कर दी।

Hindi News / Damoh / 9वीं की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, आबरू बचाने चलती बस से लगा दी छलांग

ट्रेंडिंग वीडियो