दमोह जिले के बांदकपुर की युवती 20 साल की थी और परिजनों ने हाल ही में उसकी शादी तय की थी। इधर युवक शादीशुदा था। मृतक युवती के पिता ने प्रेमी के परिजनों पर बेटी को मार देने का आरोप लगाया।
युवती का शव बटियागढ़ के फुटेराकला में प्रेमी के साथ फंदे से लटका मिला था। युवक युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
रात 11:30 बजे तक बेटी घर में ही थी
मृतक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि रात 11:30 बजे तक बेटी घर में ही थी। देर रात 2:25 पर देखा तो बेटी नहीं थी। हमने उसे रात भर खोजा। सुबह युवक के पिता का फोन आया जिसमें उन्होंने कहा कि बेटी हमारे घर है, उसे ले जाओ। जब हम वहां पहुंचे तो मेरी बेटी और युवक कमरे में फंदे से लटके मिले। उनका यह भी कहना है कि रविवार को रात में युवक को मेरे घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। मेरी बेटी से उसके क्या संबंध थे, मुझे नहीं मालूम। बेटी की शादी तय कर दी थी, दो माह बाद ही विवाह था।
युवक पहले से शादीशुदा और उसके दो बच्चे भी
इधर युवक पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। मृतक युवक की पत्नी ने बताया कि युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।