script20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जनपद पंचायत सीईओ, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई | District Panchayat CEO arrested red handed while taking bribe of Rs 20 thousand | Patrika News
दमोह

20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जनपद पंचायत सीईओ, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

रिश्वतखोरी की नई घटना दमोह जिले से सामने आई है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दमोहDec 24, 2024 / 12:57 pm

Avantika Pandey

bribe news
Bribe Crime : मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की सख्त कार्रवाई होने के बावजूद भ्रष्टाचार के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दमोह जिले में सामने आया है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रिश्वत खोर अधिकारी पर पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढें – एमपी के इस शहर में है 149 साल पुराना चर्च, क्रिसमस पर दुल्हन की तरह होती है सजावट

इस काम के लिए मांगी रिश्वत

bribe crime
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, जिले के पटेरा जनपद पंचायत सीईओ भूरा सिंह रावत के खिलाफ शिकायत मिली थी। ग्राम पंचायत कुटीर के सरपंच रामकुमार मिश्रा से गांव के निर्माण कार्यों के कमीशन के बदले भूरा सिंह ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसी को लेकर सरपंच ने सागर लोकायुक्त पुलिस के पास मामले की शिकायत की थी।
ये भी पढें -वीडियो कॉल उठाना युवक को पड़ा भारी, युवती ने दोस्ती के नाम पर किया कांड

पुलिस का एक्शन

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत सीईओ पर नजर रखते हुए मंगलवार को भूरा सिंह रावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पंचायत सीईओ पर रिश्वतखोरी के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Hindi News / Damoh / 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार जनपद पंचायत सीईओ, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो