scriptGhatera : नव निर्मित रेलवे की सीसी सड़क शुरुआती बारिश में होने लगी खराब, दिखने लगी गिट्टी | Ghatera: The newly constructed railway CC road started deteriorating in the initial rains, ballast became visible | Patrika News
दमोह

Ghatera : नव निर्मित रेलवे की सीसी सड़क शुरुआती बारिश में होने लगी खराब, दिखने लगी गिट्टी

अब थिगड़े लगाकर छिपाई जा रही लापरवाही, घटेरा स्टेशन का मामला

दमोहJul 10, 2025 / 11:19 am

Samved Jain

damoh railway Station

damoh railway Station

दमोह/ बनवार. कटनी-बीना रेलवे सेक्शन में तीसरी रेलवे लाइन के विस्तारीकरण का कार्य लगातार जारी है। सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा में कराए गए निर्माण कार्य व वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों में रेलवे ठेकेदारों ने अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माण कार्यों में काफी गड़बड़ी की गई है। गुणवत्ता के साथ खुलेआम खिलवाड़ करने से बारिश के शुरू होते ही सीसी सड़क के अभी से खराब होती नजर आ रही है।
रेलवे विभाग द्वारा रेल यात्रा करने पहुंचने वाले यात्रियों व कर्मचारियों को सुविधा के लिए बनाई गई सीसी सड़क जर्जर होने लगी है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के मटेरियल में निर्धारित मापदंड को दर किनार कर मनमर्जी से काली बारीक डस्ट का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया गया, जिससे अब जब घटिया निर्माण कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है, तो सीसी सड़क में ठेकेदार के द्वारा मरम्मत कर थिगड़े लगाए जा रहे हैं।
घटेरा स्टेशन के समीप ब्यारमा नदी में बनाए नए तीसरे रेलवे पुल जो अब तक चालू ही नहीं हुआ ओर जेकेटिंग मरम्मत पाया की मोटाई बढ़ाने का कार्य कराया जाने लगा है। जिससे स्पष्ट है कि पुल निर्माण में ठेकेदार और रेलवे विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की गई है, जिससे नए पुल में जैकेटिंग कराए जाने की स्थिति बन गई है। जेकेटिंग में समय भी लग रहा ओर रेलवे विभाग को नए पुल में मरम्मत कराने अधिक खर्च भी करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर घटेरा स्टेशन में ही रेलवे क्वार्टर के सामने से स्टेशन कार्यालय के पीछे से होकर घटेरा से बनवार सड़क मार्ग को जोडऩे वाली पुलिया के पास तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य करीब एक से दो माह पहले कराया गया, जो अभी से खराब होने लगी है। रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी इंजीनियर एईएन, आईओडब्ल्यू अधिकारियों को ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही के मामले को लेकर अवगत कराया गया है। इसी तरह सीसी सड़क के बाजू में नाली निर्माण भी अधूरा पड़ा होने से नाली बारिश के पानी से भरी पड़ी है। पानी निकासी के कोई इंतजाम नहीं है। अब रेलवे ठेकेदार के द्वारा लापरवाही को छिपाने के लिए सीसी निर्माण में जहा अधिक गिट्टी दिखाई दे रही है, वहां सीमेंट के मसाले के थिगडे लगाए जा रहे हैं।
वर्शन
-नई सीसी सड़क बारिश के शुरुआती दौर में ही जर्जर होने लगी है। आपने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है,
तो दिखवा लेते है।
राजबीर सिंह ,चीफ इंजीनियर पमरे जबलपुर

घटेरा स्टेशन में सीसी सड़क के घटिया निर्माण के मामले में आपने अवगत कराया है तो डिवीजन से संपर्क कर दिखवाता हूं।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ जबलपुर

Hindi News / Damoh / Ghatera : नव निर्मित रेलवे की सीसी सड़क शुरुआती बारिश में होने लगी खराब, दिखने लगी गिट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो