-नई सीसी सड़क बारिश के शुरुआती दौर में ही जर्जर होने लगी है। आपने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है,
तो दिखवा लेते है।
राजबीर सिंह ,चीफ इंजीनियर पमरे जबलपुर घटेरा स्टेशन में सीसी सड़क के घटिया निर्माण के मामले में आपने अवगत कराया है तो डिवीजन से संपर्क कर दिखवाता हूं।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ जबलपुर