scriptअंडे बेचने वाले को आया 6 करोड़ रुपए का GST नोटिस, देखकर उड़े होश | mp news Egg seller received GST notice of Rs 6 crore, he was shocked to see it | Patrika News
दमोह

अंडे बेचने वाले को आया 6 करोड़ रुपए का GST नोटिस, देखकर उड़े होश

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में एक अंडे का ठेला लगाने वाले युवक को 6 करोड़ रुपए जीएसटी भरने का नोटिस आ गया।

दमोहMar 27, 2025 / 02:32 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां अंडे का ठेला लगाने वाले को इनकम टैक्स की ओर से 6 करोड़ रुपए का जीएसटी भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा गया है। जिसके बाद से पूरा परिवार परेशान है।
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि साल 2022 में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से दिल्ली के स्टेट जोन 3 में एक दुकान संचालित की गई। जिससे कंपनी ने साल 2022-23 में करीब 50 करोड़ रुपए का चमड़ा, लकड़ी और लोहे का कारोबार किया, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया। कंपनी के ऊपर 6 करोड़ रुपए की जीएसटी बकाया है।
यह पूरा मामला पथरिया का है। यहां के रहने वाले प्रिंस को जब नोटिस आया तो वह हैरान रह गया। नोटिस आने के बाद युवक ने वकील से बात की तो उन्होंने बताया कि नोटिस तो असली है। इधर, युवक ने दावा किया है कि उसने ऐसी कंपनी कोई कंपनी नहीं है। वह मामूली आदमी है, जो कि अंडे का ठेला लगाता है।

एसपी से की शिकायत


मामले की जांच के लिए एसपी को आवेदन दिया गया है। युवक का कहना है कि यदि उसे समय पर न्याय नहीं मिला तो वह परिवार के साथ सुसाइड कर लेगा।

Hindi News / Damoh / अंडे बेचने वाले को आया 6 करोड़ रुपए का GST नोटिस, देखकर उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो