दमोह. नगपालिका में कार्यरत २००७ के बाद के मस्टर कर्मियों को बाहर करने के पीआइसी के प्रस्ताव के विरोध में नगरपालिका कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान नगरपालिका के स्थाई, संविदा और नियमित कर्मचारियों ने भी इन कर्मचारियों का समर्थन किया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई। जिससे यहां पहुंचने […]
- पीआइसी के प्रस्ताव के विरोध में नगरपालिका कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, कार्यालय में तालाबंदी
दमोह. नगपालिका में कार्यरत २००७ के बाद के मस्टर कर्मियों को बाहर करने के पीआइसी के प्रस्ताव के विरोध में नगरपालिका कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान नगरपालिका के स्थाई, संविदा और नियमित कर्मचारियों ने भी इन कर्मचारियों का समर्थन किया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई। जिससे यहां पहुंचने वाले लोग बंद देखकर वापस लौटते नजर आए।
इस बीच दोपहर करीब १२ बजे कार्यालय पहुंचे सीएमओ प्रदीप शर्मा और एसडीएम आरएल बागरी को भी नगरपालिका के बाहर ही घंटे भर तक खड़ा रहना पड़ा। उन्होंने कर्मचारियों से चाबी की मांग की, लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी और मजबूरन वह बाहर ही बैठ गए। बाद में एसडीएम और सीएमओ ने कर्मचारियों के पास पहुंचकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
Hindi News / Damoh / कर्मचारी सीएमओ से बोले आपसे कोई मांग नहीं, जिनसे मांग वह जन्मदिन मना रहे…