scriptखाद लेने घर से निकले दो सगे भाईयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत | Patrika News
दमोह

खाद लेने घर से निकले दो सगे भाईयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे पर लगाया चक्काजाम, जबेरा थाना क्षेत्र की घटना दमोह/नोहटा. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया। इस घटना में दो सगे भाइयों की जान चली गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जलहरी गांव के […]

दमोहDec 10, 2024 / 02:11 am

हामिद खान

खाद लेने घर से निकले दो सगे भाईयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

खाद लेने घर से निकले दो सगे भाईयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे पर लगाया चक्काजाम, जबेरा थाना क्षेत्र की घटना

दमोह/नोहटा. जिले के जबेरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया। इस घटना में दो सगे भाइयों की जान चली गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर जलहरी गांव के पास हुई। बाइक सवार दोनों भाई खाद लेने के लिए जबेरा जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों की पहचान जलहरी गांव निवासी कालू मरावी के बेटे कुलदीप 18 और डालचंद 25 के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों भाई सोमवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से जबेरा खाद लेने जा रहे थे। जैसे ही वे जलहरी तिराहे के पास पहुंचे, हाइवे पर तेज रफ्तार में जा रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक रुकने के बजाए वाहन को लेकर भाग गया। बताया गया है कि मौके से भागने के बाद ट्रक चालक ने नोहटा थाना क्षेत्र के एक वेयरहाउस के पास ट्रक खड़ा किया और फिर फरार हो गया। हादसे की जानकारी लगने पर गुस्साए परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। काफी समझाइश के बाद जाम खोला गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
-आश्वासन के बाद खोला जाम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, लेकिन युवकों की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इस पर एएसपी संदीप मिश्रा, जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, एसडीओपी तेंदूखेड़ा, एसडीएम सौरभ गंधर्व मौके पर पहुंचे। पुलिस और एसडीएम ने मृतकों के परिवार को शासन द्वारा निर्धारित मदद और ट्राला चालक पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ। इस दौरान हाईवे पर करीब दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही रुकी रही।

Hindi News / Damoh / खाद लेने घर से निकले दो सगे भाईयों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो