तहसीलदार ने रिलाइंस पॉइंट की सील, तो आधे घंटे में मालिक ने जमा किए 56 हजार
दमोह. राजस्व वसूली न होने के चलते राजस्व विभाग ने नजूल की वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि 50 हजार रुपए से अधिक की राशि वाले बकायादारों के विरुद्ध अभियान शुरू हुआ है। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। तीन गुल्ली क्षेत्र में चल रहे रिलायंस पॉइंट को सील करने की कार्रवाई की और नोटिस भी थमाया गया।
तहसीलदार ने रिलाइंस पॉइंट की सील, तो आधे घंटे में मालिक ने जमा किए 56 हजार
राजस्व वसूली न होने से प्रशासन ने शुरू किया अभियान दमोह. राजस्व वसूली न होने के चलते राजस्व विभाग ने नजूल की वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि 50 हजार रुपए से अधिक की राशि वाले बकायादारों के विरुद्ध अभियान शुरू हुआ है। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। तीन गुल्ली क्षेत्र में चल रहे रिलायंस पॉइंट को सील करने की कार्रवाई की और नोटिस भी थमाया गया। राशि जमा करने के लिए ९ दिसंबर तारीख दी गई थी, लेकिन तय समय में जब नजूल भू-भाटक की राशि जमा नहीं की तो बुधवार को तहसीलदार मोहित जैन राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचे और संस्थान को सील कर दिया। बताया गया कि मालिक रेखा राहुल ने एक साल से नजूल भू-भाटक की राशि जमा नहीं की, जो 56,553 रुपए हो चुकी थी। नोटिस को भी गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि कार्रवाई के आधे घंटे बाद उन्होंने राशि जमा करके चालान भेज दिया, जिससे उनके प्रतिष्ठान को खोल दिया गया है।
-इधर, हाउसिंग बोर्ड की कीमती जमीन से हटाए कब्जे
दोपहर 1 बजे हाउसिंग बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां पर कई वर्षों से 4 से 5 व्यक्ति कच्चे मकान बनाकर रह रहे थे। इनमें बिहारी लाल पटेल, सेवा बाई, शेर खान और शेरू खान शामिल थे। हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री बाथम ने अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन भी दिया था। कलेक्टर के निर्देश पर यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि बेदखली आदेश न्यायालय से जारी किया गया था। पहले नोटिस देकर जवाब लिए गए थे। जवाब समाधान कारक नहीं थे, जिस पर बेदखली आदेश पारित करके यह कार्रवाई की गई है। यहां पर लगभग 1 एकड़ जमीन व्यवसायिक उपयोग की है। स्कूल के लिए हाउसिंग बोर्ड ने आरक्षित की हुई है। इसकी बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ 66 लाख रुपए है। हालांकि मौके पर कुछ मकानों को खाली करने का समय दिया गया है।
Hindi News / Damoh / तहसीलदार ने रिलाइंस पॉइंट की सील, तो आधे घंटे में मालिक ने जमा किए 56 हजार