scriptCG News: NMDC में गूंजा श्रमिक एकता का स्वर, 20 मई से होगा देशव्यापी आंदोलन, केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भरा जोश | CG News: All NMDC workers will hold a nationwide agitation from May 20 | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: NMDC में गूंजा श्रमिक एकता का स्वर, 20 मई से होगा देशव्यापी आंदोलन, केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भरा जोश

CG News: यह सभा बैलाडीला क्षेत्र में श्रमिक चेतना को नई दिशा देने, संगठनात्मक एकता को मजबूत करने और भविष्य की लड़ाइयों की बुनियाद तैयार करने की दिशा में अहम साबित हुई।

दंतेवाड़ाMay 07, 2025 / 11:48 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: NMDC में गूंजा श्रमिक एकता का स्वर, 20 मई से होगा देशव्यापी आंदोलन, केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भरा जोश
CG News: एनएमडीसी बचेली इकाई में ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में आयोजित विशाल श्रमिक सभा में जबरदस्त जोश देखने को मिला। संयुक्त खदान मजदूर संघ (एटक) और मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा आयोजित इस सभा ने बैलाडीला क्षेत्र में श्रमिक एकता को नई ऊर्जा प्रदान की।

CG News: सभी कर्मचारियों से संगठित रहने का आह्वान

सभा की शुरुआत एनएमडीसी टाउनशिप के मुख्य द्वार से डीएवी स्कूल तक फेडरेशन पदाधिकारियों के पारंपरिक स्वागत यात्रा से हुई। ढोल-नगाड़ों, लोकनृत्य और पारंपरिक पहनावे में ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने श्रमिक नेताओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सभा में एसकेएमएस बचेली के सचिव टी.जे. शंकर राव ने स्वागत भाषण देते हुए इसे संघर्ष की भावी रणनीति तय करने का महत्वपूर्ण मंच बताया।
राजेश संधू (एटक) और विनोद कश्यप (इंटक) ने श्रमिक आंदोलनों के इतिहास को याद करते हुए कहा कि वर्तमान संकट का समाधान सिर्फ एकता और दृढ़ता से संभव है। फेडरेशन के उपाध्यक्ष विद्यासागर गिरी ने कहा कि श्रमिकों की एकजुटता ही प्रबंधन को वार्ता की मेज पर लाएगी। उन्होंने देश में बढ़ते आर्थिक और नैतिक संकटों की चर्चा करते हुए सभी कर्मचारियों से संगठित रहने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें

CG News: NSUI का संसद घेराव, गिरफ्तारी के बाद रिहा हुए वरुण चौधरी और हनी बग्गा

हमारी विरासत हमें लड़ना सिखाती है…

सभा का समापन मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) बचेली शाखा के सचिव आशीष यादव के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। उन्होंने कहा कि यह धरती सिर्फ खनिजों की नहीं, संघर्षों की भी खान है। हमारी विरासत हमें लड़ना सिखाती है- सम्मान, अधिकार और अस्तित्व के लिए। यह सभा बैलाडीला क्षेत्र में श्रमिक चेतना को नई दिशा देने, संगठनात्मक एकता को मजबूत करने और भविष्य की लड़ाइयों की बुनियाद तैयार करने की दिशा में अहम साबित हुई।

एनएमडीसी कर्मचारियों को लामबंद कर बड़ा आंदोलन

CG News: सभा की मुख्य वक्ता फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अमरजीत कौर ने अपने जोशीले भाषण में एनएमडीसी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन का रवैया तानाशाही और श्रमिक विरोधी है, जो कर्मचारियों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने शीघ्र रुख नहीं बदला, तो देशभर के एनएमडीसी कर्मचारियों को लामबंद कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। कॉमरेड कौर ने 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि यह समय पीछे हटने का नहीं, बल्कि निर्णायक लड़ाई लड़ने का है।

Hindi News / Dantewada / CG News: NMDC में गूंजा श्रमिक एकता का स्वर, 20 मई से होगा देशव्यापी आंदोलन, केन्द्रीय पदाधिकारियों ने भरा जोश

ट्रेंडिंग वीडियो