CG News: बस्तर पंडुम को दिलाएंगे अंतरराष्ट्रीय पहचान
केंद्र और राज्य सरकार संरक्षण देगी। शाह ने कहा कि नक्सल आतंक से मुक्त होने वाले गांव को सरकार एक करोड़ देगी। ग्रामीण सरेंडर करवाएं हम गांवों में विकास करेंगे। हाईस्कूल मैदान में शाह ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बस्तर के महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव की हत्या कांग्रेस के आकाओं के इशारे पर की गई थी। शाह ने कहा कि बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे। कांग्रेस ने 75 साल तक गरीबी हटाओ का नारा लगाया लेकिन पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। करोड़ों गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है। इससे पहले मंच पर पहुंचने पर सीएम साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। उन्हें कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट किया। जब बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा तो विदेशी राजदूत यहां आएंगे।
बस्तर में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत
शाह ने कहा कि जब बस्तर नक्सल मुक्त हो जाएगा तो यहां पर हम विदेशी राजदूत को भेजेंगे। बस्तर को हम शांति का टापू बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर पंड़ुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे और अगली बार आयोजन में देशभर के आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे। हमारी सरकार बस्तर के प्रति लोगों की सोच बदल रही है। बस्तर में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। शाह ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम बस्तर के वनवासियों से सीधे तेंदूपत्ता खरीदेंगे और उन्हें इसके बदले 5500 रुपए देंगे। यह भी पढ़ें