scriptCG News: जिला अस्पताल में सुविधाएं नदारद, मरीजों को मोबाइल में दी जा रही रिपोर्ट | CG News: Patients are being given reports on mobile phones in district hospital | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: जिला अस्पताल में सुविधाएं नदारद, मरीजों को मोबाइल में दी जा रही रिपोर्ट

CG News: जिला अस्पताल में सुविधाएं बद से बदतर हो गई हैंं। प्रशासन व प्रबंधन लापरवाह बने हुए हैं। यहां सीटी स्केन खराब तो एक्सरे फिल्म भी नहीं है। मरीजों को मोबाईल में रिपोर्ट दी जा रही है।

दंतेवाड़ाDec 14, 2024 / 01:48 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: भोपालपटनम जिला अस्पताल में रखी सीटी स्केन मशीन पिछले दो महीने से ख़राब पड़ी हुई है। मरीजों को संभागीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया जा रहा हैं। वहीं एक्सरे मशीन की फिल्म भी कई महीनों से खत्म हो गई है। रिपोर्ट मरीजों के मोबाइल पर दिया जा रहा हैं। देखा जाए तो जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया हैं। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।

CG News: सबसे ज्यादा गंभीर रोगियों पर पड़ रहा असर

धुर नक्सल प्रभावित, पिछड़ा एवं आदिवासी बहुत जिले में एक मात्र चंद सुविधाओं वाली जिला अस्पताल संचालित है। लेकिन वह बदतर हो चुकी है। (Chhattisgarh News) अस्पताल में जगह-जगह गन्दगी का आलम हैं और मरीजों को उपलब्ध किए जाने वाली सेवाएं खराब पड़ी हुई हैं। इसका सबसे ज्यादा असर गंभीर रोगियों पर पड़ रहा है। सीटी स्कैन जांच बुनियादी सुविधाओं में से एक है। एक्सीडेंटल ज्यादातर मरीज हेड इंजरी, फ्रैक्चर के आते हैं।
यह भी पढ़ें

CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

गंभीर रोगियों का समय बर्बाद

इन मरीजों का इलाज शुरू करने से पहले सीटी स्कैन करना जरूरी होता है। सीटी स्कैन मशीन न होने के चलते मरीजों को रेफर किया जा रहा है। सड़क हादसे में घायल मरीज को डॉक्टरों के पास महत्वपूर्ण क्षण होते हैं जिसमें उसकी जान बचाई जा सकती है।
ऐसी स्थिति में सीटी स्कैन जांच की अहम भूमिका रहती है। (Chhattisgarh News) ऐसे में सीटी स्कैन मशीन खराब होने से इस तरह के गंभीर रोगियों का समय बर्बाद हो रहा है। रोजाना कई मरीजों को रिफर करने कि स्थिति आ रही हैं।

24 घंटे से बेड में पड़ा मरीज डॉक्टर नहीं आए देखने

CG News: भैरमगढ़ निवासी मो. आरिफ पिछले 24 घंटे से बेड में पड़ा हुआ हैं उसे देखने अभी तक डॉक्टर नहीं आए हैं। यह मरीज सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। उसके कंधे पर चोट आई हैं। उसे एक्सरे करवाकर मोबाईल में रिपोर्ट दी गई है। लेकिन उसे अभी तक बेहतर उपचार नहीं मिला। वहां अपने परिजनों आपके उसे वहां से दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर चले गए।

Hindi News / Dantewada / CG News: जिला अस्पताल में सुविधाएं नदारद, मरीजों को मोबाइल में दी जा रही रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो