Chaitra Navratri 2025: दंतेवाड़ा में चैत्र नवरात्र की धूम, भक्तों ने जलाए 5000 दीये, देखें तस्वीरें…
Chaitra Navratri 2025: माता के दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस वर्ष देश-विदेश से आए भक्तों ने 5000 से अधिक मनोकामना दीप प्रज्वलित किए हैं।
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जो माता दंतेश्वरी के पूजा-अर्चना के साथ ज्योति कलश के दर्शन किए।
2/5
Chaitra Navratri 2025: इस वर्ष देश-विदेश से आए भक्तों ने लगभग 5000 मनोकामना दीप प्रज्वलित किए हैं, जिनमें नेताओं और अधिकारियों के दीप भी शामिल हैं। ज्योति कलश की विशेष मान्यता के कारण हर साल इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं।
3/5
Chaitra Navratri 2025: ज्योति कलश कक्ष का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, जहां 12 से अधिक सेवादारों को तैनात किया गया है। इन सेवादारों की ड्यूटी 10 से अधिक गांवों से लगाई गई है, जो दीपों की निगरानी और ज्योति कलश की देखरेख कर रहे हैं। आने वाले आठ दिनों तक मंदिरों व शक्तिपीठ में विविध आयोजन होते रहेंगे।
4/5
Chaitra Navratri 2025: मंदिर के प्रधान पुजारी हरिहर नाथ जिया ने बताया कि नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा के साथ प्रतिदिन होने वाले चंडी पाठ और अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए। प्रधान पुजारी ने कहा कि माता दंतेश्वरी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
5/5
Chaitra Navratri 2025: श्रद्धालुओं का कहना है कि दंतेश्वरी माता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वे हर साल इस धार्मिक आयोजन में शामिल होते हैं। मंदिर प्रशासन ने नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं।