scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार | Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: Lakhs of rupees were defrauded in name of online share trading | Patrika News
दंतेवाड़ा

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: जगदलपुर में इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी का ट्रेंड बदलते हुए शेयर ट्रेंडिंग में पैसा लगाकर अधिक मुनाफे का झांसा देकर लोगों को ठगने का एक अलग और सुनियोजित मॉडल अपनाया है।

दंतेवाड़ाDec 13, 2024 / 03:06 pm

Laxmi Vishwakarma

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: फरसगांव थाने में प्रार्थी ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को ऑनलाईन ट्रेडिंग एप में व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया था तथा ऑनलाईन शेयर ट्रेडिग में अधिक मुनाफा कामने की बात कही गयी थी। प्रार्थी से ऑनलाईन 05 लाख 69 हजार रुपए की ठगी की गयी थी। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव के अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: घेरा बंदी कर किया गया रेड कार्यवाही

मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा ने थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा आरोपी की पता साजी के लिए टीम गठित कर टीम दीगर राज्य मध्य प्रदेश जिला रतलाम रवाना किया गया था। आरोपी पता तलाश के दौरान उनके निवास स्थान पर जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये। किन्तु आरोपी घर से फरार था।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

आरोपी ने कबुल किया अपना जुर्म

आरोपी की रायपुर छत्तीसगढ़ में लोकेशन मिलने पर (Chhattisgarh News) रायपुर रेल्वे स्टेशन के पास घेरा बंदी कर एक व्यक्ति को पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बैरागी पिता महावीर दास बैरागी रोजाना थाना जावरा जिला रतलाम का होना बताये जिसे इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया।

हूबहू शेयर बाजार का तैयार किया गया पोर्टल

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: वहीं जगदलपुर में इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी का ट्रेंड बदलते हुए शेयर ट्रेंडिंग में पैसा लगाकर अधिक मुनाफे का झांसा देकर लोगों को ठगने का एक अलग और सुनियोजित मॉडल अपनाया है। इस ठगी के लिए सायबर अपराधियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर बाजार विशेषज्ञों का वाट्सएप अथवा टेलीग्राम ग्रुप बनाकर हूबहू शेयर बाजार का पोर्टल तैयार किया गया है।
इस फर्जी वेबसाइट के जरिए वे ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बोधघाट थानांतर्गत सामने आया जिसमें बीजापुर के निजी बैंक में पदस्थ कैशियर अब तक 21 लाख 52 हजार 615 रूपए से ठगा जा चुका है।

Hindi News / Dantewada / Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो