scriptभाजपा विधायक का ‘VIP Son’, सरकारी गाड़ी में सायरन बजाते निकलता है काफिला- Viral Video | BJP MLA Pradeep Agrawal VIP Son his convoy around in government siren car | Patrika News
दतिया

भाजपा विधायक का ‘VIP Son’, सरकारी गाड़ी में सायरन बजाते निकलता है काफिला- Viral Video

BJP MLA Son: मध्य प्रदेश में आए दिन विधायकों और नेताओं की दबंगई देखने को मिल ही जाती है, उस पर पुलिस का उनको वीआईपी ट्रीटमेंट देना चौंका देता है, सवाल ये कि क्या कायदे-कानून इनके लिए अलग बने हैं…सबके लिए बराबर नहीं?

दतियाJul 19, 2025 / 01:23 pm

Sanjana Kumar

BJP MLA Son VIP treatment by MP police

BJP MLA Son VIP treatment by MP police()

BJP MLA VIP Son: कहने को कानून सबके लिए एक है। गौर कीजिए… सिर्फ कहने को, हकीकत में ऐसा है नहीं। कई नेताओं की और उनके पुत्रों की दबंगई और उन्हें वीआइपी ट्रीटमेंट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला अब सेंवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल (BJP MLA Pradeep Agrawal) के बेटे का है। जनाब का नाम है सागर और सागर ने अपनी फेसबुक स्टोरी में इस वीडियो को शेयर किया है।

विधायक लिखी कार में चलता है बेटा, पुलिस सुरक्षा में गूंजते हैं सायरन

बेटा सागर कई वाहनों का काफिला लेकर विधायक लिखी कार में चलते हैं। सायरन गूंजते हैं। पुलिस रूट क्लियर करती है। कार से उतरते हैं तो उनके समर्थक उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सागर की गाड़ी रुकने के साथ ही पुलिसकर्मी ऐसे आगे आते दिखाई दे रहे हैं जैसे वे किसी वीआइपी की सुरक्षा (BJP MLA VIP Son) में तैनात हों।

विधायक के जवाब ने किया हैरान, सुनकर चौंक जाएंगे आप

पत्रिका ने जब इस मामले पर विधायक प्रदीप अग्रवाल से बात की तो, उनका जवाब हैरान करने वाला था, जैसे सागर छोटा बच्चा हो, उन्होंने कहा, ऐसा कुछ हुआ है तो हम डांट देंगे…।

सीधी बात: विधायक प्रदीप अग्रवाल

पत्रिका: विधायक लिखी गाड़ी में बेटे सागर द्वारा काफिला लेकर व फॉलो वाहन के वीडियो वायरल हो रहे हैं?

विधायक: सागर हमारी गाड़ी लेकर अकेले नहीं जाते। हम साथ होते हैं।
पत्रिका: विधायक लिखी वाली गाड़ी में आप नजर नहीं आ रहे?

विधायक: संयोग से दो कारों पर विधायक लिखवा रखा है। हमारी गाड़ी पीछे थी। उस दिन रतनगढ़ जा रहे थे।

पत्रिका: यातायात प्रभावित की बातभी सामने आई है?
विधायक: ऐसा कुछ हुआ है तो हम डांट देंगे। भविष्य में ऐसा न हो ध्यान रखेंगे।

पुलिस का वाहन रहा होगा, फॉलो नहीं दिया

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिहाज से पुलिस का वाहन रहा होगा, फॉलो नहीं दिया गया।

Hindi News / Datia / भाजपा विधायक का ‘VIP Son’, सरकारी गाड़ी में सायरन बजाते निकलता है काफिला- Viral Video

ट्रेंडिंग वीडियो