एमपी में भाजपा नेता को 3 घंटे तक बांधकर पीटा, कांग्रेस नेता समेत 4 पर केस दर्ज
थाना प्रभारी सचिदानंद शर्मा के अनुसार प्रवेंद्र को दारू पार्टी के लिए उसके मुंह बोले मामा एवं दोस्त रविन्द्र लोधी ने बुलाया था। रविन्द्र लोधी ने अपने खंडहर पड़े दूसरे घर में पार्टी का आयोजन किया। देर रात तक शराब का दौर चला और खाने में मछली बनवाई गई। जब प्रवेन्द्र को नशा ज्यादा हो गया तो रविन्द्र लोधी, जसवंत लोधी और रविन्द्र की मां ज्ञानदेवी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को खंडहरनुमा मकान में ही दफन कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही वारदात की असली वजह का पता चल पाएगा।