दोनों के बीच बंद कमरे में चली लंबी बातचीत
पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को अचानक पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचे। जहां दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक लंबी बातचीत चली। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग कयासों का दौर शुरु हो गया है। लोग यह जानने में दिलचस्पी ले रहे हैं। आखिर दोनों के बीच बंद कमरे क्या बातें हुई।
मुलाकात के बाद पीतांबरा पीठ के लिए हुए रवाना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री करीब शाम चार बजे दतिया पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की और बाद में पीतांबरा पीठ के लिए रवाना हो गए। उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा-पाठ की। बाबा के आने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।