scriptजिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 56 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; देसी जुगाड़ से बोरवेल से निकाला बाहर | Borewell Rescue Operation Big Update 5 year old Aryan trapped in borewell dies | Patrika News
दौसा

जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 56 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; देसी जुगाड़ से बोरवेल से निकाला बाहर

Dausa Borewell Accident: दौसा जिले में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। बालक के मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया।

दौसाDec 12, 2024 / 08:31 am

Anil Prajapat

borewell in Dausa

बोरवेल में गिरा बालक

दौसा। जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र के कालीखाड़ गांव में 3 दिन से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन को बुधवार देर रात करीब पौने बारह बजे बाहर निकाल लिया गया है। मौके से तुरन्त बच्चे को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेस से दौसा जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां ईसीजी के बाद चिकित्सकों में बालक को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को बाहर निकालने के लिए करीब 56 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बालक के मौत की खबर सुनकर माहौल गमगीन हो गया।
जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार रात करीब 10 बजे एक बार फिर अम्ब्रेला उपकरण, रिंग उपकरण और रस्सी से बंधी हुई तीनों रॉड को बोरवेल में डाला और तीनों को एक साथ खींचते हुए मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया। इससे पहले बुधवार को दिनभर बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया सुरंगनुमा गड्डा खोदा जा रहा था। गौरतलब है कि आर्यन सोमवार दोपहर 3 बजे खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद आर्यन को निकालने के लिए लगातार तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा था, लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
Dausa Borewell Incident

दो बार नहीं मिली सफलता तो अपनाया नया तरीका

बता दें कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय आर्यन मीना को निकालने के लिए दो तरह से ऑपरेशन कामयाब नहीं होने के बाद बुधवार को तीसरे तरीके से प्रयास किया गया। पाइलिंग मशीन से तड़के करीब तीन बजे सुरंगनुमा करीब चार फीट का गोलाकार गड्ढा खोदना शुरू किया गया। करीब 110 फीट की खुदाई के बाद मशीन में सुबह साढ़े दस बजे तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद दिनभर खुदाई का काम बंद रहा। शाम को शाहपुरा से दूसरी पाइलिंग मशीन मौके पर पहुंची और रात सात बजे फिर से खुदाई चालू की गई। इससे पूर्व जेसीबी व एल एंड टीम मशीन से बोरवेल के समीप खोदे जा रहे गड्ढे का कार्य बंद कर दिया गया।

एक घंटे में 20 फीट तक खुदाई

सवाईमाधोपुर से मंगवाई पाइलिंग मशीन से एक घंटे में करीब 20 फीट तक खुदाई की गई। ऐसे में संभावना थी कि दोपहर 12 बजे तक 160 फीट खुदाई हो जाएगी, लेकिन उससे पहले मशीन खराब हो गई। यह गड्ढा बोरवेल से करीब 5 फीट दूर किया गया।

कलक्टर की मौजूदगी, सांसद-विधायक भी पहुंचे

मौके पर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार व एएसपी दिनेश अग्रवाल सहित कई अधिकारी लगातार तीन दिन से मौजूद रहे। वहीं सांसद मुरारीलाल मीना तडक़े करीब तीन बजे घटनास्थल पर पहुंचे। इनके अलावा लालसोट विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, भाजपा नेता जगमोहन मीणा भी मौके पर पहुंचे।

बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण, पुलिस ने रोका

पाइलिंग मशीन से शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने तथा आर्यन की सलामती के लिए बुधवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा रहे। लोग पेड़ पर चढ़ गए। ऐसे में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया तथा जनप्रतिनिधियों ने भी बार-बार लोगों से दूर होने की अपील की। एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि आसपास के जिलों से भी लोग यहां आने की सूचना मिली। इस पर क्षेत्र में चेकपोस्ट लगाकर बाहरी लोगों को यहां आने से रोका गया।

Hindi News / Dausa / जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 56 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; देसी जुगाड़ से बोरवेल से निकाला बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो