कोई बात नहीं मर्दानगी से चुनाव लड़ा
जगमोहन मीणा ने कहा कि अपनी गौशाला चल रही है, उसे चलकर संभालेंगे। आगे क्या करेंगे इस सवाले के जवाब पर जगमोहन मीणा ने कहा, कोई बात नहीं मर्दानगी से चुनाव लड़ा है। ऐसी कोई बात नहीं। चुनाव में तो जीत और हार चलती ही रहती है। पर मेरा एक सपना था कि मैं दौसा को एक अच्छी नगरी बनाता। मैं राजनीति के लिए फीट नहीं
जगमोहन मीणा ने आगे कहा कि राजनीति में कुटिलता चलती है। वर्तमान हालात को अगर देखा जाए तो मुझे लगता है कि मैं राजनीति के लिए फीट नहीं हूं। हार का कारण पूछने पर जगमोहन मीणा ने कहा, वैसे तो जनता ने खूब प्यार दिया। कार्यकर्ताओं ने जमकर मेहनत की। सबको धन्यवाद। कारण तो आप बेहतर जानते हैं, इस पर एक गीत की लाइन कहीं, जब अपने हो जाएं बेवफा तो क्या कहिए।
दौसा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा जीते
राजस्थान विधानसभा के सात विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की मतगणना में दौसा सीट पर कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा के भाई एवं सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जगमोहन मीणा, कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा से करीब 2300 वोटों से चुनाव हार गए हैं।