दौसा। विधानसभा में बजट बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दौसा जिले को कई अहम सौगातें दी हैं। उन्होंने लालसोट में वुड पार्क की घोषणा की है। वहीं बांदीकुई नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के लिए 72 करोड़ 8 लाख तथा बसवा में 30.46 करोड़ देने की घोषणा की है। इसके अलावा दौसा जिले में 67.50 करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछेगा।
लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि लालसोट की लकड़ी मंडी प्रदेश में पहचान बना चुकी है और हजारों लोगों को इससे रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वुड पार्क की स्थापना से उद्योग के क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। लकड़ी से जुड़े उत्पादों की कई औद्योगिक इकाइयां यहां स्थापित हो सकेंगी।
खोहरा मुल्ला में जलदाय एईएन कार्यालय स्वीकृत
महुवा के खोहरा मुल्ला में जलदाय विभाग का एईएन ऑफिस खोलने की घोषणा की गई है। वहीं लालसोट की ग्राम नालवास ग्राम पंचायत झांपदा के पास पक्का सब सरफेस बेरियर व गेवियन संरचना के कार्य 8 करोड़ की लागत से होंगे। जिले में संचालित डिस्ट्रिक इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
जिले में 67.50 करोड़ की लागत से सड़कों का होगा निर्माण
वित्त मंत्री ने लालसोट में विभिन्न सड़क कार्य के लिए 20 करोड़, सिकराय में नवीन सड़कों के लिए 20 करोड़, जिला अस्पताल से श्यालावास जेल वाया रलावता चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण 12 किमी के सिकराय विधानसभा क्षेत्र में कार्य के लिए 16 करोड़, महुवा विधानसभा क्षेत्र में दौसा-कठूमर सड़क 3.5 किमी के लिए 3.50 करोड़, करोड़ी मोड़ से लोटवाड़ा सड़क 4 किमी 2 करोड़ तथा कोट से बनावड़, राजपुर, लाडनपुर एवं बनावड़ घाटी 8 किमी सड़क के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।