स्थानीय वाहनों को मिली छूट
टोल प्लाजा के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फीस से छूट मिलेगी। हल्के वाहनों जैसे कार-जीप को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर सिर्फ 20-20 रुपए ही देने होंगे। वहीं कॉमर्शियल वाहनों को 50 फीसद की छूट मिलेगी।30 जून तक ये था टोल
कार-जीप आदि – 80 रुपए,हल्के कॉमर्शियल वाहना – 135 रुपए
ट्रक-बस आदि – 275
मल्टी एक्सल वाहना – 440 रुपए।
1 जुलाई से लागू की गई नई टोल दरें
वाहन की श्रेणी – सिकंदरा टोल प्लाजा (वनवे) – राजाधोक टोल प्लाजा (वनवे)मोटरकार, यात्री वैन या जीप – 80 – 80
हल्के कमर्शियल वाहन – 140 – 140
ट्रक (दो धुरीय) – 285 – 280
बस – 285 – 280
मल्टी एक्सल वाहन – 455 – 450
Railway New Update : आज से तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, किराए में भी हुआ संशोधन
स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए नई टोल दरें
वाहन की श्रेणी – सिकंदरा टोल प्लाजा (वनवे) – राजाधोक टोल प्लाजा (वनवे)मोटरकार, यात्री वैन या जीप – 40 – 40
हल्के कॉमर्शियल वाहन – 70 – 70
ट्रक – 140 – 140
बस – 140 – 140
मल्टी एक्सल वाहन – 225 – 225