scriptजयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर हुआ महंगा, जानें नई टोल दरें | Jaipur-Agra National Highway 21 Travelling become Expensive know New Toll Rates | Patrika News
दौसा

जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर हुआ महंगा, जानें नई टोल दरें

NHA New Order : जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर महंगा हुआ। कार-जीप समेत अन्य हल्के वाहनों पर टोल कितना बढ़ा, जानें।

दौसाJul 01, 2025 / 11:47 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur-Agra National Highway 21 Travelling become Expensive know New Toll Rates

फाइल फोटो पत्रिका

NHA New Order : जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर महंगा हुआ। नेशनल हाईवे प्राधिकरण की मंजूरी के बाद जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 टोल की दरों में भारी बढ़ोतरी की गई है। यह नई दरें मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो गई है। अब कॉमर्शियल वाहनों को जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से गुजरने पर 5 रुपए से 15 रुपए तक नई टोल फीस अदा करनी होगी। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने कार-जीप समेत अन्य हल्के वाहनों पर टोल नहीं बढ़ाया है। स्थानीय निजी वाहनों के लिए उपयोगकर्ता शुल्क का 75 प्रतिशत और स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए 50 प्रतिशत टोल देंगे।

स्थानीय वाहनों को मिली छूट

टोल प्लाजा के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों के वाहनों को टोल फीस से छूट मिलेगी। हल्के वाहनों जैसे कार-जीप को सिकंदरा व राजाधोक टोल प्लाजा पर सिर्फ 20-20 रुपए ही देने होंगे। वहीं कॉमर्शियल वाहनों को 50 फीसद की छूट मिलेगी।

30 जून तक ये था टोल

कार-जीप आदि – 80 रुपए,
हल्के कॉमर्शियल वाहना – 135 रुपए
ट्रक-बस आदि – 275
मल्टी एक्सल वाहना – 440 रुपए।

1 जुलाई से लागू की गई नई टोल दरें

वाहन की श्रेणी – सिकंदरा टोल प्लाजा (वनवे) – राजाधोक टोल प्लाजा (वनवे)
मोटरकार, यात्री वैन या जीप – 80 – 80
हल्के कमर्शियल वाहन – 140 – 140
ट्रक (दो धुरीय) – 285 – 280
बस – 285 – 280
मल्टी एक्सल वाहन – 455 – 450
यह भी पढ़ें

Railway New Update : आज से तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, किराए में भी हुआ संशोधन

स्थानीय कॉमर्शियल वाहनों के लिए नई टोल दरें

वाहन की श्रेणी – सिकंदरा टोल प्लाजा (वनवे) – राजाधोक टोल प्लाजा (वनवे)
मोटरकार, यात्री वैन या जीप – 40 – 40
हल्के कॉमर्शियल वाहन – 70 – 70
ट्रक – 140 – 140
बस – 140 – 140
मल्टी एक्सल वाहन – 225 – 225

Hindi News / Dausa / जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सफर हुआ महंगा, जानें नई टोल दरें

ट्रेंडिंग वीडियो