गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद जुलाई 2024 से किरोड़ीलाल मीना ने इस्तीफा दे रखा था, लेकिन सरकार ने स्वीकार नहीं किया था। इस दौरान वे मंत्रालय व विधानसभा के कामकाज से दूर रहे तथा अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहे। अब फिर से सक्रियता नजर आने लगी है।
किरोड़ी ने कहा कि बड़ी तेज गति से मेरा कार्यक्रम चालू हुआ है, जिसकी शुरुआत बीकानेर से हुई है। कृषि व ग्रामीण विकास विभाग की मुझे जिम्मेदारी दे रखी है। इनमें कुछ दिन में बड़े धमाके देखने को मिलेंगे, काम तेजी से होंगे। जिसने भी गड़बड़ी और लापरवाही की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कई कृषि व उद्यान की योजनाएं कई जिलों में अच्छी चल रही है।
ऐसे में समानता से योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा। इससे पूर्व डॉ. किरोड़ी ने दौसा कलक्ट्रेट में डूगरावता के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा से मुलाकात की।