राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके के पीलवा रोड पर गोपालगढ़ गांव के पास महुवा से बहन को पेपर दिलाकर घर लौट रहे भाई-बहन की बाइक को एक निजी विद्यालय की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान भाई ने दम तोड़ दिया। वहीं बहन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
इधर मृतक के भाई ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर उसके भाई को मारने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी प्रवीण मीना ने बताया कि मृतक के भाई अफसर खान पुत्र इलियास खान निवासी गढ़हिम्मतसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई इमाम खान (24) मोटरसाइकिल से छोटी बहन बुलबुल (20) वर्ष को महुवा में बीए की परीक्षा दिलवाकर पीलवा रोड से घर गढ़हिम्मतसिंह आ रहा था।
यह वीडियो भी देखें
उपचार के दौरान मौत
गोपालगढ़ गांव के समीप सामने से आ रही एक निजी स्कूल की बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को घायल अवस्था में 108 एम्बुलेंस से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डावर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बुलबुल को छुट्टी दे दी, जबकि गंभीर अवस्था में घायल इमाम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसको जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।