scriptDausa: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के संत की निर्मम तरीके से हत्या, साथी साधु ने ले ली जान… पुलिस ने किया ये खुलासा | rajasthan-dausa-crime-news-hanuman-temple-saint-brutally-murdered-fellow-monk-arrested | Patrika News
दौसा

Dausa: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के संत की निर्मम तरीके से हत्या, साथी साधु ने ले ली जान… पुलिस ने किया ये खुलासा

Hanuman Temple Saint Brutally Murdered: वह फरार होने की फिराक में था। इस हत्याकांड के बाद जनता कुछ आक्रोशित हो गई।

दौसाMar 22, 2025 / 08:01 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Crime News: राजधानी के दौसा जिले में बीती रात एक बजुर्ग संत की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। लालसोट इलाके में हुई इस हत्या के बाद पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को धर दबोचा। वह फरार होने की फिराक में था। इस हत्याकांड के बाद जनता कुछ आक्रोशित हो गई, हांलाकि पुलिस के तुरंत एक्शन के बाद लोगों का गुस्सा कम होता चला गया। मामले की जांच लालसोट थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लालसोट इलाके में स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी बालाजी मंदिर में यह घटना हुई। मंदिर के संत परशुराम दास महाराज की उन्हीं के साथ रहने वाले एक साधु ने हत्या कर दी। उनके साथ मारपीट की गई और बाद में उनके शरीर को चाकू से गोद दिया गया। इस घटना की सूचना आसपास के इलाके में जंगल की आग की तरह फैली और उसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी साधु का नाम शिवपाल है। उसे सवाई माधोपुर रोड से पकड़ा गया है। वह भी जख्मी है और उसे लालसोट अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहां पर पुलिस का पहरा भी तैनात किया गया है। फिलहाल शिवपाल बयान देने की हालत में नहीं है, इस कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पुलिस का मानना है कि या तो गद्दी पर बैठने को लेकर विवाद संभव है या फिर अन्य कोई कारण इस हत्याकांड के पीछे संभव है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Dausa / Dausa: प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के संत की निर्मम तरीके से हत्या, साथी साधु ने ले ली जान… पुलिस ने किया ये खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो