scriptराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले-नहीं म‍िलेगी माफी; जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार | Ravindra Singh Bhati angry with controversial comment on Rana Sanga, attacked SP MP Ramji Lal Suman | Patrika News
दौसा

राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले-नहीं म‍िलेगी माफी; जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार

Ravindra Singh Bhati: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने दौसा जिले के बसवा कस्बे में राणा सांगा स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सपा सांसद पर तीखा हमला बोला।

दौसाApr 03, 2025 / 09:23 am

Anil Prajapat

Ravindra-Singh-Bhati-6
Dausa News: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने बुधवार को दौसा जिले के बसवा कस्बे में राणा सांगा स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि किसी को भी महापुरुषों के खिलाफ ऐसी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। महापुरुषों का अपमान करने वालों को माफी मांगने के बाद भी लोग माफ नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार खड़ा है।
विधायक भाटी ने कहा कि राणा सांगा एक महापुरुष थे। अपनी राजनीति चमकाने के लिए महापुरुषों के खिलाफ ऐसी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार खड़ा है। देश के बड़े महापुरुष पर बयानबाजी करना और फिर इतना घमंड, ये कहीं ना कहीं उम्र का तकाजा है। इंसान वो है जो लचीला होता है और झुककर चलता है। जो गलती की है आपने, हमें तो नहीं लगता क‍ि माफी मांगने के बाद भी लोग माफ करेंगे। समय के साथ सब चीजें होंगी, देखते रहिए।

युवाओं को आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं तो युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं क‍ि ज्यादा से ज्यादा इतिहास पढ़ें। क्योंकि कई ताकतें इतिहास को खत्म करने में लगी हुई है। ये लोग वेस्टर्न कल्‍चर के समर्थक हैं। ऐसे लोग हमादे देश के रीति-रिवाज और संस्कृति को खत्म करना चाह रहे हैं। उनके मंसूबे कामयाब नही हों, इसल‍िए मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।
Ravindra Singh Bhati

लोगों ने दिया ज्ञापन

कस्बे के लोगों ने शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि हिंदू सम्राट महाराणा सांगा ने कस्बे में अंतिम सांस ली थी। कस्बे में हमेशा खेल प्रतियोगिता का नाम महाराणा सांगा के ऊपर रखा जाता है। रेलवे स्टेशन के पास में चौराहा, दिल्ली दरवाजे के बाहर पार्क का नाम भी महाराणा सांगा के ऊपर रखा हुआ है । लोगों ने ज्ञापन में समाधि स्थल को नेशनल हेरिटेज बनाने व राजकीय महाविद्यालय व राजकीय सीनियर सैकंडरी विद्यालय का नाम महाराणा सांगा के नाम पर करने की मांग की। इस पर विधायक ने विधानसभा में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

बसवा में राणा सांगा के जिस स्मारक पर पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी, जानें उससे जुड़ी कुछ खास बातें

वीरों का गौरवशाली इतिहास सहेजने का आह्वान

शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का जयपुर से बसवा जाते वक्त दौसा सहित कई स्थानों पर समर्थकों ने स्वागत किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह भी रहे। इस दौरान विधायक भाटी ने आमजन से संवाद किया और वीरों के गौरवशाली इतिहास को सहेजने की अपील की। भंडाना स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। वहीं सिकंदरा स्थित वीर गुर्जर शहीद स्थल पर पहुंचकर भी नमन किया। सिकंदरा में मांगों को लेकर धरने पर बैठे एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भी मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की।

Hindi News / Dausa / राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, बोले-नहीं म‍िलेगी माफी; जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो