scriptराजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार की जोरदार भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत | Uncle and nephew died in Dausa road accident | Patrika News
दौसा

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार की जोरदार भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत

Accident in Dausa: प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना देकर परिजनों की मदद से दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दौसाMay 25, 2025 / 07:32 pm

Rakesh Mishra

Accident in Dausa

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बाइक। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के दौसा के सैंथल थाना इलाके के आंधी-बासडी बाइपास चौराहे पर कार व बाइक की टक्कर में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। हर किसी की आंख नम हो गईं।
जानकारी के अनुसार जगमोहन (45) पुत्र हरसहाय मीणा निवासी खाती वाली ढाणी बासड़ी थाना सैंथल अपने भतीजे पवन (12) पुत्र कालूराम मीणा को बाइक पर घर से आंधी बासड़ी बाइपास चौराहे पर घरेलू सामान लेने गया था।

कार ने मारी थी टक्कर

वापसी में सामने से लहराती हुई एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना देकर परिजनों की मदद से दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह वीडियो भी देखें

जगमोहन श्रीगंगानगर में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव आए थे। वहीं परिवार में एक साथ दो मौत होने से कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किए। पुलिस ने कार को दौसा में जब्त कर मामले की जांच शुरू की है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, बाइक-कार की जोरदार भिड़ंत, चाचा-भतीजे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो