scriptहार्टअटैक से आसाम राइफल्स के जवान कल्पनाथ की हुई मौत | Patrika News
देवरिया

हार्टअटैक से आसाम राइफल्स के जवान कल्पनाथ की हुई मौत

मणिपुर के इम्फाल में थे तैनात , देवरिया के गौरीबाजार क्षेत्र के थे रहने वाले

देवरियाFeb 19, 2018 / 01:58 pm

sarveshwari Mishra

Kalpanath Chauhan
1/3

देवरिया. जिले के निवासी असम राइफल्स के जवान कल्पनाथ चौहान की मणिपुर के इम्फाल में हार्टअटैक से मौत हो गई। रविवार सुबह जवान के मौत की सूचना मिलने से जिले के गौरीबाजार स्थित उनके पैतृक ग्राम नारायनपुर तिवारी में कोहराम मच गया। बताते चलें कि गौरीबाजार के नरायनपुर तिवारी गांव के रहने वाले 53 वर्षीय कल्पनाथ चौहान असम राइफल्स में सूबेदार थे।

Kalpanath Chauhan
2/3

वर्तमान समय मे वो मणिपुर के इम्फाल में तैनात थे। चन्द रोज ही पहले यानी 11 फरवरी को ही कल्पनाथ गांव से ड्यूटी पर गए थे। तैनाती स्थल पर गए अभी आठ दिन हुआ था कि आज सुबह सेना की तरफ से उनकी हृदयाघात से मौत होने की सूचना उनके पुत्र विशाल को दी गयी ।

Kalpanath Chauhan
3/3

यूनिट से आए इस फोन के बाद घर मे कोहराम तो मचा ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी ।

Hindi News / Photo Gallery / Deoria / हार्टअटैक से आसाम राइफल्स के जवान कल्पनाथ की हुई मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.