scriptदेवरिया में प्रधान पति पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत…गांव में तनाव | Patrika News
देवरिया

देवरिया में प्रधान पति पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत…गांव में तनाव

देवरिया में होली के एक दिन पूर्व ही आपसी रंजिश को लेकर प्रधान पति पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में पीड़ित के सिर में गंभीर चोट लगी और इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई।

देवरियाMar 14, 2025 / 05:23 pm

anoop shukla

देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में एक प्रधान पति पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रधान पति के मित्र भी इस हमले में घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

UP Crime: झारखंडेश्वर महादेव मंदिर में बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी: पुलिस जांच में जुटी

बाइक से घर लौटते समय प्रधान पति पर जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक देवरिया के सिसई गुलाब राय गांव के प्रधानपति चंद्रभान यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को चंद्रभान यादव अपने परिचित नंदलाल यादव के साथ बाइक से वापस लौट रहे थे। राम-जानकी मार्ग पर कान्हा हाउस के पास पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। इस हमले में चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गए। नंदलाल का हाथ फ्रैक्चर हो गया। शोर सुन पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को पहले सीएचसी लाया। वहां से महर्षि देवरहा बाबा स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया, जहां चंद्रभान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SP देवरिया विक्रांत वीर घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किए और बरहज के थानेदार को अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिए। इस संबंध में परिजनों के द्वारा तहरीर प्राप्त हो गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है । फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा करने के साथ ही कुछ लोगों को पुलिस ने उठाया भी है, जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Deoria / देवरिया में प्रधान पति पर ईंट-पत्थर से जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत…गांव में तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो