scriptदेवरिया में पुलिस ने खोली छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, हर रोज होगी निगरानी…अपराधियों में हड़कंप | Patrika News
देवरिया

देवरिया में पुलिस ने खोली छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, हर रोज होगी निगरानी…अपराधियों में हड़कंप

देवरिया में पुलिस की सख्ती से अपराधियों के होश उड़े हुए हां। SP विक्रांत वीर ने कड़ी कारवाई करते हुए जिले के कई थानों के अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलवाई है, अब पुलिस हर रोज इनकी निगरानी करेगी।

देवरियाApr 16, 2025 / 09:27 am

anoop shukla

अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए SP देवरिया विक्रांत वीर के निर्देश पर सलेमपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह उर्फ मंटू समेत छह बदमाशों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें खुखुंदू के दो, श्रीरामपुर, मईल, गौरी बाजार और रुद्रपुर के एक-एक बदमाश शामिल हैं। इनकी अब निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में डीजे पर गाने को लेकर विवाद, शादी में किशोर को मारी गोली, हालत गंभीर

सलेमपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की खोली गई हिस्ट्रीशीट

जिले में मंगलवार को इस अभियान के दौरान सलेमपुर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह उर्फ मंटू की हिस्ट्रीशीट खोली गई। इस पर सलेमपुर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं जिसमें शराब तस्करी, लूट, जालसाजी, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। बनकटा थाने में शराब तस्करी, भाटपार रानी में बिजली चोरी का केस दर्ज है।

रुद्रपुर और गौरी बाजार के अपराधियों पर हुई कारवाई

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शमशेर सिंह उर्फ सिंटू सिंह के खिलाफ रुद्रपुर और गौरी बाजार थाना में मारपीट, तोड़फोड़, जालसाजी, जान से मारने समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी शेर मोहम्मद पर रुद्रपुर और गौरी बाजार थाना में चोरी, गैंगस्टर समेत कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई हुई है।

मईल और खुखुन्दू थानाक्षेत्र के अपराधियों पर निगरानी तेज

मईल थाना क्षेत्र के कुंडौली गांव निवासी कमलेश सिंह उर्फ झब्बर सिंह पर मईल और भटनी थाना में शराब तस्करी, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट तोड़फोड़ समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। खुखुदु थाना क्षेत्र के मजूरी बुजुर्ग गांव निवासी अनिल यादव पर भटनी, खुखुंदू और सलेमपुर थाने में नौकरी लगाने के नाम पर रुपये वसूलने, जालसाजी, मारपीट, जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

श्रीरामपुर थानाक्षेत्र के बदमाश पर लगा गैंगस्टर

जबकि चंदौली जिले के बलुआ थाना का गैंगस्टर भी है। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा टोला दर्गेचक गांव निवासी सूरज राम पर बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने में डकैती, जीरादेई थाने में आर्म्स एक्ट व श्रीरामपुर थाना में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।

Hindi News / Deoria / देवरिया में पुलिस ने खोली छह बदमाशों की हिस्ट्रीशीट, हर रोज होगी निगरानी…अपराधियों में हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो