जमानत के बाद फिर फिल्मी अंदाज में मंदिर पहुंचे विधायक पुत्र, पैर पकड़कर पुजारियों से मांगते नजर आए माफी
Rudraksh Shukla Apologize : कोतवाली से जमानत मिलते ही एक बार फिर भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष देवास माता टेकरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन कर पीड़ित पुजारियों के पैर पकड़कर उनसे माफी मांगी।
Rudraksh Shukla Apologize :मध्य प्रदेश के देवास जिले की माता टेकरी पर आधी रात को मंदिर के कपाट खुलवाकर दर्शन करने की जिद और पुजारियों द्वारा धर्म विरुद्ध मांग को ना मानने पर उनके साथ मारपीट और अभद्रता करने के मामले में मंगलवार की सुबह से जहां चर्चाओं का ये दौर चल रहा था कि, बेटे की गलती का खामियाजा पिता भुगतेंगे खुद विधायक गोलू शुक्ला देवास स्थित माता मंदिर पहुंचकर पीड़ित पुजारियों से बेटे की गलती की क्षमा मांगेंगे, लेकिन शाम होते ही कहानी में उस समय नया मोड़ आ गया, जब विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने कुछ साथियों के साथ न सिर्फ थाने पहुंचकर सरेंडर किया, बल्कि मुचलके पर जमानत होते ही फिल्मी स्टाइल में माता टेकरी मंदिर पहुंच गए और पुजारियों से माफी भी मांग ली।
बता दें कि, इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंजर कर दिया। इसके बाद काफी देर थाने में कागजी कार्रवाई चलती रही। लेकिन, फिर अपडेट आया कि, विधायक पुत्र को खाने से ही मुचलके पर जमानत मिल गई। इसके के बाद पुलिस की निगरानी में विधायक पुत्र देवास स्थित माता टेकरी मां चामुंडा और तुलजा भवानी मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने न सिर्फ माता के दर्जन-पूजन कर माथा टेका, बल्कि दोनों मंदिरों के पुजारियों को शाल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया।
फिर सभी के चरण पकड़कर उनसे माफी मांगी। विधायक पुत्र के इस व्यव्हार को देख मंदिर के पुजारी भी पिघल गए और उन्होंने रुद्राक्ष के सिर पर आशीर्वाद रूपी हाथ रखते हुए माफी को स्वीकार किया। इसके बाद विधायक पुत्र उत्साह में माता के जयकारे लगाते नजर आए। कुल मिलाकर मंदिर से सामने आईं तस्वीरों में एक फिल्मी नजारा देखने को मिला।
विधायक पुत्र के साथ इनपर भी केस दर्ज
बता दें कि, इस मामले में मंदिर के पुजारियों ने भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला के साथ-साथ इंदौर निवासी अमन शुक्ला, उज्जैन निवासी लोकेश चंदवानी, देवास निवासी जीतू रघुवंशी, उज्जैन निवासी मनीष तेजवानी, इंदौर निवासी अनिरुद्ध सिंह पवार और इंदौर निवासी हनी के नाम पर मारपीट और अभद्रता करने का केस दर्ज कराया है। फिलहाल, विधायक पुत्र के माफी मांगने के बाद संभावना जताई जा रही है कि, पुजारी संघ भी उन्हें माफ करते हुए शिकायत वापस ले लेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुजारियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाली गलौज करने, अनियंत्रित वाहन चलाने और धक्का-मुक्की करने समेत अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है मामला?
पुजारियों द्वरा लगाए आरोप के मुताबिक, इंदौर से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ कई गाड़ियों में सवार होकर देवास की माता टेकरी मंदिर पहुंचे थे। देर रात लगभग 12 बजे मां चामुंडा के पट बंद होने के बाद रात लगभग 1.00 बजे विधायक पुत्र रुद्राक्ष मां चामुंडा के द्वार पर पहुंचे और पुजारी से गेट खोलने को कहा। इसपर पुजारी ने धार्मिक कारणों का हवाला देकर पट खोलने से इंकार कर दिया। आरोप है कि, इसके बाद विधायक पुत्र इस कदर खफा हुए कि उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारियों से ही मारपीट और अभद्रता कर दी। इस घटनाक्रम के बाद कुछ दृष्य सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल रहे।
निकल गई हेकड़ी
मामले में बीते दिन मठ मंदिर पुजारी संगठन ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विधायक पुत्र से तीन दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा था। इसके विपरीत कार्रवाई करने की धमकी दी थी। फिलहाल, अब इस मामले में आरोपी रुद्राक्ष समेत उसके साथियों ने पीड़ित पुजारियों के पैर पकड़कर उनसे माफी मांग ली है। संभावना है कि, जल्द ही पुजारी संघ अपनी शिकायत वापस लेने की सेहमति दे देगा।
Hindi News / Dewas / जमानत के बाद फिर फिल्मी अंदाज में मंदिर पहुंचे विधायक पुत्र, पैर पकड़कर पुजारियों से मांगते नजर आए माफी