इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, ‘इस पूरे घटनाक्रम के बाद हम लोग सबसे पहले मां से क्षमा मांगने आए हैं, मां जिन आताताईयों ने तेरा अपमान किया है, लोगों ने तेरा प्यार देखा है, आशीर्वाद देखा है,क्रोध नहीं देखा है। प्रार्थना है कि, क्रोध मत करना मां, वो तो पापी हैं, दंड के भागीदारी हैं, तू सर्वशक्तिमान है। आपके दंड से वो लोग बच नहीं सकते।’ वर्मा ने आगे कहा- मैं कहता हूं किस इस कलयुग में औरंगजेब ने तो मंदिर तोड़े थे और ये हिंदू औरंगजेब बन गए, आजकल जो आधी रात को मंदिर में घुसकर देवी-देवताओं के शयन में खलल डाल रहे हैं।
खुद को असली सनातनी बताने वाले कहां हैं अबतक?
यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana : 16 अप्रैल को बहनों के खाते में आएगी 23वीं किस्त, सीएम ने कर दी बड़ी घोषणा
कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक और प्रदेश प्रवक्ता एवं देवास जिला मिडिया प्रभारी अमित चौरसिया ने भाजपा नेता पुत्र द्वारा किये कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बीजेपी और मुख्यमंत्री मोहन यादव पर करारा प्रहार किया। नायक के अनुसार, बीजेपी, जो दिन-रात धर्म और संस्कृति की रक्षा का ढोंग रचती है। आज अपने ही विधायक के बेटे की इस घृणित हरकत पर मौन हैं। रुद्राक्ष शुक्ला का ये कृत्य माता रानी के मंदिर की पवित्रता पर हमला ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की सवा सात करोड़ जनता की आस्था और विश्वास पर कायराना प्रहार है। क्या यही बीजेपी का रामराज्य है? क्या यही है उनका धर्म और संस्कृति के प्रति समर्पण? ये घटना बीजेपी की दोहरी नीति और सत्ता के दुरुपयोग का सबसे बड़ा प्रमाण है। यह भी पढ़ें- MP Board Result : इस दिन घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले करें चेक