घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को देवास अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को
इंदौर रेफर कर दिया गया है। जबकि, तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें- एमपी से गुजरने वाले इन नेशनल हाइवेज पर बनेंगे फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और शॉपिंग स्टोर्स, लीज पर दी जाएंगी जमीनें एयर बैग ने बचाई आगे वालों की जान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गवाने वाले दंपती का नाम प्रशांत और हेमल है। दोनों ही कार की पीछली सीट पर बैठे थे। जो लोग आगे सवार थे उनकी जान एयरबैग खुलने और सीट बेल्ट लगाए होने की वजह से बच गई। ये भी बता दें कि, कार सवार पांचों लोग मंगलवार को महाकुंभ से स्नान के बाद मंगलवार को ओंकारेश्वर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, लेकिन, खातेगांव से गुजरते समय उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।