scriptलाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान को बताया अपना दर्द, बोलीं- हमारा पैसा… | mp news Ladli behna told their pain to Shivraj Singh Chouhan, said- our money… | Patrika News
देवास

लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान को बताया अपना दर्द, बोलीं- हमारा पैसा…

MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने लाड़ली बहनों का दर्द छलका है। उन्होंने शिवराज सिंह को अपनी पीड़ा बताई है।

देवासApr 11, 2025 / 08:59 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana pain to Shivraj Singh Chouhan
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह चौहान के सामने महिलाओं का दर्द सामने आया है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को बताया की लाड़ली बहना योजना का पैसा मिलता तो है, लेकिन पति परेशान करते हैं। पूरा पैसा शराब के लिए ले लेते हैं। इसलिए अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए।
दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवास जिले कन्नौद पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने कन्या पूजन किया। इसके बाद पीएम आवास योजना के हितग्रहियों को पट्टा बांटा। फिर उन्होंने लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

शिवराज सिंह चौहान के सामने लाड़ली बहनों ने बताया अपना दर्द


शिवराज सिंह चौहान मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान महिलाओं ने कहा कि लाड़ली बहना का पैसा तो मिलता है, लेकिन पति मारपीट करके शराब के लिए पैसा ले लेते हैं। महिलाओं की मांग सुनकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाभ बांटने के बाद मैं नीचे आकर आवेदन लेने के लिए आ रहा हूं।

कब आएगी लाड़ली बहनों की 23वीं किस्त


करोड़ों लाड़ली बहनों को 23वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाते हैं, लेकिन इस बार 10 तारीख बीत जाने के बाद भी किस्त नहीं आई। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2-3 दिन के अंदर बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

Hindi News / Dewas / लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान को बताया अपना दर्द, बोलीं- हमारा पैसा…

ट्रेंडिंग वीडियो