जानकारी के अनुसार, उमाकांत (47) पिता गोविंद नारायण शर्मा हाल मुकाम मिश्रीलाल नगर मूल निवासी जिला ओरैया यूपी ने बताया, पिछले एक साल से पत्नी, उसकी बहन व ससुराल वाले ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे हैं। बच्चों पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव दिया जा रहा है। पति का आरोप है कि प्रताड़ना से तंग आकर खुद को कैंची मार ली।
ये भी पढ़े
– सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने कर ली शादी? क्या है दो मंगलसूत्र का ‘राज’ पहले मंदिर में की थी शादी
उमाकांत शर्मा ने बताया, पड़ोस में रहने वाली युवती से वर्ष 2010 में ओरछा के रामराजा मंदिर में शादी की थी। उसके बाद दोनों के माता-पिता राजी हो गए। वर्ष 2011 में परिवारों की सहमति से दिल्ली के चर्च में फिर शादी करवाई गई। उमाकांत ने बताया, पत्नी लगातार उसे प्रताड़ित कर रही है।यहां तक कि उसका मोबाइल भी ले लिया है। ससुराल वाले झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
बच्चों से मिलने रोका तो मार ली कैंची
शुक्रवार को जब वह बच्चों से मिलने गया तो ससुराल वालों ने घर से बाहर कर दिया। इसके बाद उमाकांत ने खुद को कैंची मार ली। मामले में टीआइ शशिकांत चौरसिया का कहना है, धर्म परितर्वन के दबाव जैसी बात नहीं है, युवक के बयान लिए गए हैं, जांच की जा रही है।