कोतवाली पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को रात 9 बजेे गोकुलपुर चौक में इंद्रजीत साहू ने टिकेश्वर साहू को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के शरीर में बेरहमी से लगातार चाकू से वार किया गया। गर्दन, छाती, पीठ में गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो गई।
CG Murder Case: बढ़ता अपराध
सोमवार को आरोपी कुयात बदमाश इंद्रजीत साहू (21) पिता शिवकुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया गया। 15 मार्च को टिकेश्वर और इंद्रजीत के बीच विवाद हुआ था तब इंद्रजीत साहू ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। 14 मार्च को मगरलोड के नवागांव नर्सरी में पिकनिक मनाने गए 19 साल के लोचन निषाद को वार्ड का ही आरोपी ओमप्रकाश ध्रुव ने चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
मड़ेली हत्याकांड में 3 महिलाएं भी शामिल
कुरुद में होली के दूसरे दिन 15 मार्च को ग्राम मड़ेली में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हो गई। मड़ेली निवासी गजेन्द्र कुमार (26) उर्फ बिट्टू साहू का चेतन (24) पिता बहराराम साहू के साथ विवाद हो गया। इस दौरान बिट्टू के दोस्त धनेश्वर के साथ मारपीट करने लगे। छुड़ाने की कोशिश कर रहे बिट्टू साहू को चेतन साहू एवं अन्य ने लकड़ी के बत्ते से सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया। मौके पर ही बिट्टू अधमरा होकर गिर गया।परिजनों को जानकारी लगी तो उसे कुरुद लेकर गए। कुरुद से धमतरी अस्पताल के बाद रायपुर रेफर किया गया। रविवार रात बिट्टू की इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 महिला समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि मड़ेली में शनिवार सुबह मारपीट की घटना हुई थी। चेतन साहू और द्वारिका साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।