CG theft news: लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की फूली सांसें
तीन दुकानों से करीब 2 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। शहर के भीतर हो रही चोरियों से
पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहा है। साल के अंतिम महीने में हो रही चोरियों ने पुलिस की सांसें फुला दी है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12.45 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर ने सिहावा रोड में 7 दुकानों का ताला तोड़ा। इंद्रेश देवांगन के उज्जवल ब्रोकर से 1.20 लाख, शरद कुमार नदंलाल चौबे एंड संस से 20 हजार और रजत अग्रवाल के श्रीजी ट्रेडर्स से 50 हजार रुपए नगद राशि की चोरी की है।
पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर भी उठ रहा सवाल
इसके अलावा शुभम त्रिपाठी के टीसीआई परिवहन, हरलाल साहू के विकास ट्रेडर्स, प्रकाश देवांगन के टीएस ट्रांसपोर्ट, मुकेश बख्शानी के रोहित ट्रेडर्स दुकान का भी ताला तोड़ा है। दुकान के अंदर लैपटॉप सहित कई महंगे इलेक्ट्रानिक सामान रखे थे, जिसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया। यहां भी चोर ने नगदी राशि ढूंढने की कोशिश में सामान को इधर-उधर फैला दिया था। सुबह जब दुकान संचालक अपने दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। बताया जा रहा है कि जिस समय चोरी की घटना हुई, उस समय सिहावा रोड में वाहनों की आवाजाही लगी थी, लेकिन एक भी बार भी पुलिस पेट्रोलिंग वाहन उधर से नहीं गुजरी। ऐसे में पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर भी सवाल उठ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज निकालकर की गई आरोपी की पहचान
चोरी हुई दुकानों के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे भी लगे है। कैमरे में एक संदिग्ध कैप्चर हुआ है। संदिग्ध के हाथ में एक रॉड नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने
सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी की पहचान में जुट गई है। साथ ही आसपास क्षेत्र के अन्य कैमरों की भी पड़ताल कर रही है।
जल्द ही चोर होगा गिरफ्तार
CG theft news: टीआई कोतवाली थाना, राजेश मरई: सिहावा रोड में 7 दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। व्यापारी रजत अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।