scriptCrime News: शादी में फोटोग्राफर पर तलवार से हमला, 10 से 15 लोगों ने जमकर की मारपीट, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग | Crime News: Photographer attacked with sword at wedding | Patrika News
धमतरी

Crime News: शादी में फोटोग्राफर पर तलवार से हमला, 10 से 15 लोगों ने जमकर की मारपीट, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग

Dhamtari Crime News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में शादी समारोह के दौरान दो फोटोग्राफर भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ है। करीब 15 युवकों के एक समूह ने फोटोग्राफी कर रहे भाइयों पर तलवार और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।

धमतरीApr 17, 2025 / 11:16 am

Khyati Parihar

Crime News: शादी में फोटोग्राफर पर तलवार से हमला, 10 से 15 लोगों ने जमकर की मारपीट, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग
Crime News: धमतरी नगर पंचायत भखारा में शादी कार्यक्रम में फोटो शूट करने गए दो भाईयों पर देर रात कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। प्रार्थी पुषांक साहू ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे प्रार्थी पुषांक साहू (26) पिता वेदप्रकाश साहू ने बताया कि वह आमा तालाब रोड धमतरी का रहने वाला है। वह अपने छोटे भाई हिमांश साहू के साथ 14 अप्रैल को शादी कार्यक्रम में फोटो शूट करने के लिए भखारा गया था। यहां कार्यक्रम में फोटो शूट कर रहा था। इस बीच रात करीब 11.30 बजे भखारा के रामलीला मैदान बस स्टैंड के पास दो व्यक्ति आए, जिसमें छोटू माल और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए अपने पास रखे तलवार और अन्य धारदार हथियार से मारपीट की।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: नींबू-मिर्च लेकर श्मशान घाट में कर रहे थे तांत्रिक क्रिया, मौके पर पहुंची पुलिस फिर… 4 महिला समेत 12 गिरफ्तार

इस घटना में पुषांक के बाएं कान और बाएं हाथ में तथा हिमांशु साहू को पीठ सहित अन्य जगहों पर चोट आई है। इसके बाद वे इलाज कराने के लिए डीसीएच धमतरी अस्पताल में भर्ती हो गए। प्रार्थी ने बताया कि घटना के दौरान उनका कीमती कैमरा भी गुम गया। उन्होंने एसपी से शिकायत कर इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एसपी कार्यालय में भी की शिकायत

इसकी शिकायत भखारा थाने में की गई है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसपी से शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं कैमरा नहीं मिलने पर आरोपियों से उसके बदले उसकी कीमत लौटाने की मांग की। भखारा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि अपराध पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। जल्दी आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Hindi News / Dhamtari / Crime News: शादी में फोटोग्राफर पर तलवार से हमला, 10 से 15 लोगों ने जमकर की मारपीट, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो