Online Satta in CG: अवैध कारोबार
दरअसल एक बुजुर्ग सहित दो युवक कार क्रमांक- सीजी-05-एके-8982 में बैठकर ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। अंकों के इस सट्टे में लंबी पट्टी लिख रहे थे। मुखबीर की सूचना पर कोेतवाली पुलिस और साइबर सेल ने कार रोकी और तलाशी लेने पर ऑनलाइन सट्टा का मामला निकला। आरोपियों के कब्जे से 51740 रूपए नगद, मोबाइल व कार जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों में चुरियारापारा नगरी निवासी योगेश देवांगन, सिहावा निवासी रविन्द्र निषाद, मुकेश जैन शामिल हैं। थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि तीनों युवक मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। तीनों के खिलाफ 6, 11 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया।