scriptRTE Admission 2025: आरटीई में पहली बार 1190 आवेदन हुए रद्द, पालकों में निराशा | RTE Admission 2025: time 1190 applications canceled | Patrika News
धमतरी

RTE Admission 2025: आरटीई में पहली बार 1190 आवेदन हुए रद्द, पालकों में निराशा

RTE Admission 2025: धमतरी जिले में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के निशुल्क प्रवेश की पहली सूची जारी हो गई है। इसमें 1030 बच्चों का चयन हुआ है।

धमतरीMay 12, 2025 / 10:42 am

Shradha Jaiswal

RTE Admission 2025: आरटीई में पहली बार 1190 आवेदन हुए रद्द, पालकों में निराशा
RTE Admission 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के निशुल्क प्रवेश की पहली सूची जारी हो गई है। इसमें 1030 बच्चों का चयन हुआ है। सबसे खास बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा 190 आवेदन रद्द किये गए हैं। इसी तरह कई पालकों में फ्रेमवर्क है। इस बार राइटई के तहत 1066 सीटों के लिए 3449 आवेदन आए हैं। 5 मई को लॉटरी निकालकर सीट का आबंटन किया गया।
यह भी पढ़ें

RTE Admission 2025: खुशखबरी! निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 1 मार्च से, जानें Details

RTE Admission 2025: 1030 बच्चों का हुआ चयन

स्क्रूटनी में 67आवेदन अपूर्ण, 15आवेदन-जुलता, 1190आवेदन रद्द किये गये हैं। वहीं तेरह तेरह बच्चों का चयन किया गया है। प्रथम चरण में अंकित वाले बच्चों को 7 मई से 33 मई तक संबंधित स्कूल में शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण के लिए 20 जून से आवेदन मांगा गया है। 1 जुलाई से 8 जुलाई तक निवेशक अधिकारियों की जांच की जाएगी। 14 जुलाई और 15 जुलाई को लॉटरी पार्टिसिपेंट्स का समापन।
18 जुलाई से 31 जुलाई तक चयनित बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। पालक देवेन्द्र साहू, मीनल कोसरे, सरिता देवांगन ने बताया कि उन्होंने भी आरटीई के तहत संबंधित निजी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में आवेदन किया था, लेकिन नाम नहीं आया। लाटरी में उनके बच्चों की किस्मत नहीं चमकी। दूसरी सूची जुलाई में जारी होगी। कुछ सीट शेष बचे हैं। दूसरी सूची में बच्चे का नाम आ जाए तो राहत मिलेगी। अन्यथा सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रूख करेंगे।

हिन्दी मीडियम में रूचि नहीं

बता दें कि पिछले कुछ सालों में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का महत्व काफी बढ़ा है। यही वजह है कि धमतरी जिले में बीते कुछ सालों में इंग्लिश माध्यम स्कूलों की संया में भी इजाफा हुआ है। इस साल 188 निजी स्कूलों ने आरटीई में अपना पंजीयन कराया है। इनमें से हिन्दी माध्यम स्कूलों में पर्याप्त सीट होने के बाद भी पालकों ने रूचि नहीं दिखाई। जबकि शहर के प्रमुख इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती के लिए आरक्षित सीट से तीन से चार गुना आवेदन आए।

Hindi News / Dhamtari / RTE Admission 2025: आरटीई में पहली बार 1190 आवेदन हुए रद्द, पालकों में निराशा

ट्रेंडिंग वीडियो