script5वीं-8वीं के बच्चों के लिए काम की खबर.. इस साल नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, एक ही होगा प्रश्न पत्र | Work news for 5th-8th class children... This year there will be no general | Patrika News
धमतरी

5वीं-8वीं के बच्चों के लिए काम की खबर.. इस साल नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, एक ही होगा प्रश्न पत्र

CG Education News: धमतरी जिले में शासकीय स्कूलों में 5वीं और 8वीं के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में इस साल जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा।

धमतरीJan 14, 2025 / 01:48 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Education News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शासकीय स्कूलों में 5वीं और 8वीं के बच्चों को वार्षिक परीक्षा में इस साल जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा। बोर्ड की तर्ज पर केन्द्रीकृत परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में फेल होने या पूरक आने पर छात्रों को दो माह अतिरिक्त पढ़ाई कराया जाएगा।
पश्चात फिर से परीक्षा ली जाएगी। इस सत्र में 5वीं में 10500 और 8वीं में 10000 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। शासन के निर्देश के बाद शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग के सभाकक्ष में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें
 

CG News: सुगंधा मिश्रा संग इंजीनियर्स ने गाया लुंगी डांस, भांगड़ा पर जमकर थिरके दर्शक

CG Education News: दूसरे संकुल में होगा मूल्यांकन

CG Education News: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए इस साल केन्द्रीकृत परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न नहीं बदला। त्रैमासिक और छिमाही परीक्षा ली जा चुकी है। वार्षिक परीक्षा अप्रैल माह में होने की जानकारी दी जा रही है। समग्र शिक्षा के डीएमसी भुवनलाल जैन ने बताया कि पिछले सालों में 5वीं और 8वीं की परीक्षा में बच्चों को फेल नहीं किया जाता था, लेकिन इस साल केन्द्रीकृत परीक्षा के अंतर्गत परीक्षा ली जाएगी।
इसमें दोनाें कक्षाओं का प्रश्न पत्र जिला शिक्षा विभाग द्वारा सेट किया जाएगा। इसे एकीकृत परीक्षा का नाम दिया गया है। एकीकृत याने की सभी स्कूलों का प्रश्न पत्र बोर्ड की तर्ज पर एक समान होगा। 5वीं का प्रश्न पत्र 50 अंक का होगा। उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 17 अंक प्राप्त करना होगा। इसी तरह 8वीं का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा। उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 35 अंक प्राप्त करना होगा। सभी प्रश्न पाठ्य पुस्तक से ही पूछे जाएंगे।
पूर्व में 5वीं-8वीं की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन स्वयं के स्कूल में होता था, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा। बोर्ड की तर्ज पर उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने तथा इसका मूल्यांकन करने के लिए इसे दूसरे संकुलों में भेजा जाएगा। मूल्यांकन पश्चात तय नियमों का पालन कर इसे संबंधित स्कूलों को सौंप दिया जाएगा। पश्चात अंकसूची जारी की जाएगी।

Hindi News / Dhamtari / 5वीं-8वीं के बच्चों के लिए काम की खबर.. इस साल नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन, एक ही होगा प्रश्न पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो