scriptएमपी में नई रेललाइन का नया रूट प्लान बनकर तैयार, 140 गांव के लोगों ने की स्टेशन की मांग | Dahod-Indore Rail Line New route plan is ready people of 140 villages demanded station | Patrika News
धार

एमपी में नई रेललाइन का नया रूट प्लान बनकर तैयार, 140 गांव के लोगों ने की स्टेशन की मांग

Dahod-Indore Rail Line: मध्यप्रदेश में बन रही दाहोद-इंदौर नई रेललाइन का रूट प्लान बनकर तैयार हो गया है। जिसमें 140 गांव के लोगों ने स्टेशन बनाने की मांग कर दी है।

धारMar 24, 2025 / 04:07 pm

Himanshu Singh

Dahod-Indore Rail Line
Dahod-Indore Rail Line: मध्यप्रदेश की नई रेललाइन दाहोद-इंदौर का नया रूट प्लान तैयार कर लिया है। रेलवे ने धार जिले के पेटलावद तहसील के कुछ गांव की जमीन अधिग्रहित करने के लिए राजपत्र पारित किया है। रूट पहले सरदारपुरा के राजगढ़, पानपुरा होकर निकलने वाला था, लेकिन खरमोर अभ्यारण्य के चलते रूट बदल दिया गया है।

अब यहां से होगा नया रूट


धार जिले के सरदारपुर से माही नदी क्रॉस करते हुए झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के भेरू पाड़ा, बाकिया, भूरीधाटी, नाड़ातोड़, सैमलिया, टोड़ी से झाबुआ होते हुए निकलेगी। रेल लाइन चकनवादा से 2-3 किलोमीटर दूर होते हुए गुजरेगी। जिसके चलते झकनावदा रोड पर रेलवे स्टेशन बनने की मांग उठने लगी है। आसपास के लोगों ने इलाके के 140 गांव के लोगों को रेल सुविधा के लिए सांसद अनीता नागर सिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया से रेलवे स्टेशन बनाने की मांग है।
बता दें कि, दाहोद-इंदौर रेललाइन में पीथमपुर से अमझेरा तक रेलवे लाइन बिछ चुकी है। वहीं, दाहोद के कतवारा से झाबुआ के पिटोल तक लाइन बिछाने का काम चल रहा है।

साल 1989 में हुई थी घोषणा


तत्कालीन रेल मंत्री के द्वारा दाहोद-इंदौर रेल परियोजना की घोषणा की गई थी। जिसके बाद साल 2008 में झाबुआ में इसका भूमिपूजन तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह, रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, रेल राज्यमंत्री नारायण भाई राठवा, क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कांतिलाल भूरिया के द्वारा किया गया था।

Hindi News / Dhar / एमपी में नई रेललाइन का नया रूट प्लान बनकर तैयार, 140 गांव के लोगों ने की स्टेशन की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो