scriptबस कुछ देर में बैंक खातों में ट्रांसफर होंगी किसान कल्याण और संबल योजना की किस्तें, यहां रखें नजर | Kisan Kalyan scheme Sambal Yojana installment will transfer your bank accounts today cm mohan yadav attand mass marriage conference in dhar news | Patrika News
धार

बस कुछ देर में बैंक खातों में ट्रांसफर होंगी किसान कल्याण और संबल योजना की किस्तें, यहां रखें नजर

Dhar News : मध्य प्रदेश के किसानों को किसान कल्याण योजना और श्रमिका को संबल योजना की किस्तें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले के उमरबन से सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

धारApr 30, 2025 / 07:19 am

Faiz

Dhar News
Dhar News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन से प्रदेश के किसानों और श्रमिकों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पहले बात करें किसानों की तो मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में कुल राशि के 6 हजार रुपए तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। हितग्राही किसानों को योजनांतर्गत साल 2025-26 की पहली किस्त वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री आज प्रदेश के 85 लाख से ज्यादा किसानों को 1702 करोड़ रुपए राशि वितरित करेंगे। साथ ही, सीएम संबल योजना के तहत 27523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए भी सिगल क्लिक पर ट्रांसफर करेंगे।
विधायक, सांसद समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लाक स्तर पर विधिवत आमंत्रित कर, ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर पर बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
यह भी पढ़ें- एमपी के इन परिवारों की बल्ले-बल्ले, खाते में 600 करोड़ ट्रांसफर करने वाले हैं सीएम मोहन

सामूहिक विवाह सम्मेलन में भी शामिल होंगे सीएम

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरबन में ही मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह योजनांतर्गत आयोजन में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सीएम यादव धार जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे।

कब शुरु होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम का आयोजन केशरपुरा फाटा, जनपद पंचायत उमरबन में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। सामूहिक विवाह मे 2100 से अधिक जोड़ों के विवाह संपन्न कराए जाएंगे। साथ ही इलाके में अधोसंरचना जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।

Hindi News / Dhar / बस कुछ देर में बैंक खातों में ट्रांसफर होंगी किसान कल्याण और संबल योजना की किस्तें, यहां रखें नजर

ट्रेंडिंग वीडियो