यह भी पढ़ें
कब है मौनी अमावस्या, जानें डेट और शुभ महूर्त
मौनी अमावस्या का महत्व
मौनी अमावस्या माघ माह में आती है और इसे आध्यात्मिक जागरण का पर्व माना जाता है। इस दिन मौन रहकर पूजा-पाठ और गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। गंगा स्नान को पवित्रता और मोक्ष प्राप्ति का साधन माना गया है। मौन रहने से आत्मा और मन को शांति मिलती है, और साधक अपने भीतर की ऊर्जा को जागृत कर पाता है। यह भी पढ़ें
मौनी अमावस्या पर कैसे करें मौन व्रत, जानिए उपवास और मौन रहने के नियम
पितृ दोष से मुक्ति का उपाय
पितृ दोष को हिंदू धर्म में एक बड़ा दोष माना गया है। यह तब उत्पन्न होता है जब हमारे पूर्वजों की आत्मा को शांति नहीं मिल पाती। मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान करते समय पितृ स्तोत्र का पाठ करने से इस दोष से छुटकारा पाया जा सकता है। पितृ स्तोत्र के पाठ से हमारे पितर प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद हमें मिलता है। यह भी पढ़ें
मौनी अमावस्या पर ज्योतिष के अनुसार करें पूजा, हर राशि के लिए यहां बताए गए हैं अलग-अलग उपाय
पितृ स्तोत्र का पाठ
अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम्नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम् इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा
सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् मन्वादीनां मुनीन्द्राणां सूर्याचन्द्रमसोस्तथा
तान् नमस्याम्यहं सर्वान् पितृनप्सूदधावपि नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा
द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि:
देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान्
अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येsहं कृताञ्जलि: प्रजापते: कश्यपाय सोमाय वरुणाय च
योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि: नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु
स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा
नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम् अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम्
अग्नीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत:
अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येsहं कृताञ्जलि: प्रजापते: कश्यपाय सोमाय वरुणाय च
योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि: नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु
स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा
नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम् अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम्
अग्नीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत:
ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्निमूर्तय:
जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण: तेभ्योsखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतमानस:
नमो नमो नमस्ते मे प्रसीदन्तु स्वधाभुज: इन मंत्रों के साथ गंगा जल में तर्पण करें और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। यह मंत्र केवल दोषों का निवारण ही नहीं करता, बल्कि जीवन में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि भी लाता है।
जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण: तेभ्योsखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतमानस:
नमो नमो नमस्ते मे प्रसीदन्तु स्वधाभुज: इन मंत्रों के साथ गंगा जल में तर्पण करें और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। यह मंत्र केवल दोषों का निवारण ही नहीं करता, बल्कि जीवन में सकारात्मकता और सुख-समृद्धि भी लाता है।
यह भी पढ़ें
पितरों की आत्म शांति के लिए, मौनी अमावस्या पर करें ये उपाय
गंगा स्नान की विधि
प्रातःकाल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। स्नान के बाद गंगा किनारे या किसी पवित्र नदी में जाकर जल में तर्पण करें। ॐ नमः शिवाय और ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्रों का जाप करें। मौन व्रत का पालन करें और ध्यान-योग करें।पितृ दोष से मुक्ति
मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान, दान, और पितृ स्तोत्र का पाठ पितरों को शांति देने का सबसे सरल उपाय है। यह दिन आत्मा की शुद्धि और पितृ दोष से मुक्ति के लिए समर्पित है। इसलिए, इस शुभ अवसर पर गंगा स्नान और पितरों के लिए प्रार्थना अवश्य करें। यह भी पढ़ें