scriptअभिभाषक संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी | Election of the Bar Association: | Patrika News
धौलपुर

अभिभाषक संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी

धौलपुर अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव शुक्रवार का हुआ। दोपहर साढ़े तीन बजे तक चले मतदान के बाद शाम को परिणाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद अधिवक्ता प्रशांत हुंडावाल 205 मतों से विजयी रहे। उन्होंने निकटत प्रतिदंद्वी अधिवक्ता हरिशंकर मुदगल को पराजित किया।

धौलपुरDec 13, 2024 / 06:52 pm

Naresh

अभिभाषक संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी Advocates Association Elections: Prashant Hundawal wins the post of President by 205 votes
– उपाध्यक्ष पर ऋषिकुमार व महासचिव पद पर विशाल ने की जीत हासिल

– अभिभाषक संघ का चुनाव

धौलपुर. धौलपुर अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव शुक्रवार का हुआ। दोपहर साढ़े तीन बजे तक चले मतदान के बाद शाम को परिणाम घोषित कर दिया गया। अध्यक्ष पद अधिवक्ता प्रशांत हुंडावाल 205 मतों से विजयी रहे। उन्होंने निकटत प्रतिदंद्वी अधिवक्ता हरिशंकर मुदगल को पराजित किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि धौलपुर अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। इसमें अध्यक्ष पद पर विजयी रहे प्रशांत हुडावाल को 313 मत, हरिशंकर मुदगल को 108, अशोक कुमार अग्रवाल को 29 मत तथा अमित कुमार उपाध्याय को 15 मत प्राप्त हुए। जबकि तीन मत निरस्त हो गए। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर द्वारिका प्रसाद को 280 मत, सैयद माहिर हसन रिजवी को 171 मत तथा 7 मत निरस्त किए गए। इस प्रकार 109 मतों से द्वारिका प्रसाद विजेता रहे। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ऋषि कुमार शर्मा को 251 और रामदीन को 209 मत प्राप्त हुए। जबकि 8 मत निरस्त हो गए। 42 मतों से ऋषि कुमार शर्मा विजयी रहे। वहीं, महासचिव पद पर विशाल शर्मा को 260 और राजेश शर्मा को 195 मत तथा 13 मत निरस्त किए गए। महासचिव पद पर 65 मतों से विशाल शर्मा विजयी रहे। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर पुष्पेंद्र शर्मा को 252, जितेंद्र सिंह यादव को 206 मत प्राप्त हुए। जबकि 10 मत निरस्त किए गए। इस प्रकार 40 मतों से पुष्पेंद्र शर्मा विजयी रहे। अध्यक्ष पद जीत हासिल करने पर हुण्डावाल ने कहा कि जिन्होंने उन पर विश्वास जताया है, वह उन सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करुंगा। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ब्रजराज सिंह, कुसुमाकर गर्ग, रंजीत दिवाकर, सीपी कुशवाह, जय सिंह परमार ने मतगणना में सहयोग प्रदान किया।

Hindi News / Dholpur / अभिभाषक संघ चुनाव: अध्यक्ष पद पर प्रशांत हुण्डावाल 205 मतों से विजयी

ट्रेंडिंग वीडियो