सरमथुरा उपखण्ड में बिजली विभाग ने बिजली चोरी एवं बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 82 हजार के बकाया पर ट्रांसफॉर्मर उतारे हैं वहीं 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ 2.25 लाख का जुर्माना लगाया है। एईएन पीएस जादौन ने बताया कि डिस्कॉम ने सबडिवीजन में बकाया वसूली अभियान अन्तर्गत गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए 32 हजार बकाया होने पर किशनलाल पुरा गांव में 16 केवीए के ट्रांसफार्मर से गांव की विद्युत सप्लाई बन्द की गई।
धौलपुर•Jul 22, 2025 / 07:39 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / ड्रोन उड़ाकर 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 2.25 लाख लगाया जुर्माना