scriptमोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख | Fire breaks out in a mobile shop, goods worth lakhs burnt to ashes | Patrika News
धौलपुर

मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

धौलपुरJan 05, 2025 / 06:19 pm

Naresh

मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख Fire breaks out in mobile shop, goods worth lakhs reduced to ashes
dholpur, मनियां मांगरोल ओवरब्रिज के पास सुबह करीब 6 बजे मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मोबाइल दुकान मालिक फौरन सिंह ने बताया कि दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे दुकान में रखे सामान सहित मोबाइल जलकर राख हो गए। जिससे 3 लाख का नुकसान हुआ है।
दुकान मालिक फौरन सिंह ने बताया कि शाम को वह अच्छी तरीके से दुकान को बंद करके गया था। सुबह करीब 6 बजे लोगों से दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर दुकान के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आज पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों ने पास ही लगी समरसेबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया पीडि़त ने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने मौका पर्चा तैयार कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है।

Hindi News / Dholpur / मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान राख

ट्रेंडिंग वीडियो