दुकान मालिक फौरन सिंह ने बताया कि शाम को वह अच्छी तरीके से दुकान को बंद करके गया था। सुबह करीब 6 बजे लोगों से दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर दुकान के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आज पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों ने पास ही लगी समरसेबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया पीडि़त ने आग लगने की सूचना प्रशासन को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे हल्का पटवारी ने मौका पर्चा तैयार कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की है।