scriptराजस्थान में दर्दनाक हादसा, कांवड़ चढ़ाकर बाइक पर लौट रहे थे गांव, भीषण टक्कर से 1 कांवड़िए की मौत, 2 घायल | Kanwariya died and two injured in a vehicle collision in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, कांवड़ चढ़ाकर बाइक पर लौट रहे थे गांव, भीषण टक्कर से 1 कांवड़िए की मौत, 2 घायल

पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी गुलशन (18) और सतीश (20) गंभीर रूप से घायल हाे गए।

धौलपुरJul 21, 2025 / 07:47 pm

Rakesh Mishra

Death of Kanwariya in Dholpur

पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में धौलपुर के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को कांवड़ चढ़ाकर मोटर साइकिल पर गांव लौट रहे कांवड़ियों को एक वाहन ने टक्कर मार दी, इससे एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि दो कांवड़िए घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब 15 युवकों का दल गंगाजी के सोरो घाट से कांवड़ लेकर आया था।

संबंधित खबरें

सोमवार को कांवड़ियों का यह दल बटेश्वर महादेव मंदिर पर गंगाजल चढ़ाकर मोटर साइकिलों से गांव लौट रहा था कि सिलावट मार्ग पर, ईंट भट्टे के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन ने कांवड़ियों की एक मोटर साइकिल काे टक्कर मार दी।

मौके पर मौत

पुलिस ने बताया कि मोटर साइकिल पर सवार संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी गुलशन (18) और सतीश (20) गंभीर रूप से घायल हाे गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्यत्र भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
यह वीडियो भी देखें

नाबालिग की मौत

इससे पहले रॉयल सिटी छावनी रोड पर मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छावनी निवासी अभिषेक यादव अपने ड्राइवर के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। रॉयल सिटी के आगे सड़क पर अचानक एक मवेशी आ गया।
मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना क्षेत्र स्थित पचगांव चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरुण शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां से सड़क हादसे में घायल हुए अभिषेक को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Dholpur / राजस्थान में दर्दनाक हादसा, कांवड़ चढ़ाकर बाइक पर लौट रहे थे गांव, भीषण टक्कर से 1 कांवड़िए की मौत, 2 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो