कोटा बैराज से छोड़ा गया है पानी
कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने और ऊपरी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण चंबल पूरे उफान के साथ बह रही है। नदी की रपट और किनारों पर पानी बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोग भी चंबल का दृश्य देखने के लिए जुट रहे हैं।
राजस्थान के धौलपुर जिले में चंबल नदी उफान पर है, ऐसे में नदी के किनारे बसे गावों में प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। चंबल नदी लाल निशान के करीब पहुंच गई है।
धौलपुर•Jul 19, 2025 / 10:11 pm•
Kamal Mishra
चंबल नदी लाल निशान के करीब (फोटो-पत्रिका)
Hindi News / Dholpur / Rajasthan: उफान पर बह रही चंबल नदी, जलस्तर 130.40 मीटर तक पहुंचा, तटवर्ती गांवों में बढ़ाई गई निगरानी