धौलपुर. धौलपुर स्टेशन पर सौन्दर्यीकरण कार्य और रेलवे की अतिरिक्त लाइनें बिछाने से यात्री सुविधाओं में भले ही बढ़ोतरी होगी। लेकिन यह विकास शहर के आमजन के लिए अब धीरे-धीरे आफत बन रहा है। रेलवे आम रहवासियों की तकलीफों को नजरअंदाज कर रहा है। बरसाती और सामान्य जलनिकासी के लिए बनाई पुलियाओं से गंदा पानी सामान्य तौर पर नहीं बह रहा। गंदा पानी पुरानी भारती टॉकीज के पीछे खलतियों में एकत्र हो रहा है। असर ये है कि खलती से लगे गडरपुरा, दमापुर, आरएसी लाइन, राजाखेड़ा बाइपास और स्टेशन के पास शहर की कुछ कॉलोनियों के नालों का पानी अवरुद्ध हो रहा है। सबसे खराब स्थिति गडरपुरा और दमापुर की है, यहां घरों तक गंदा पानी बैक मार रहा है। नगर परिषद भी रेलवे के आगे हथियार डाल चुकी है। उधर, शहर की उर्मिला विहार कॉलोनी के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने गत मार्च में हुई बैठक में नवीन पुलिया निर्माण के रेलवे विभाग को आदेश दिए थे। लेकिन अभी तक एक पत्थर तो दूर प्लान तक नहीं बना है। इस बीच, मौसम विभाग की इस साल अच्छे मानसून की खबर ने सैकड़ों रहवासियों की चिंता बढ़ा दी है। नगर परिषद इंजीनियरों का कहना है कि रेलवे पुलिया समय पर नहीं बनी और स्टेशन पुलिया की सफाई नहीं हुई तो बरसात में मकानों को डूबने से बचना मुश्किल है। रेलवे पुलिया निर्माण को लेकर रेलवे के उप मुख्य अभियंता आगरा मंडल को फोन कर स्थिति जाननी चाही लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
उर्मिला विहार पुलिया का नहीं हुआ निर्माण शहर में गुलाब बाग क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के बरसाती पानी निकासी प्राकृतिक ढलान रुंध (महमदपुर) होते हुए ओडेला ताल की ओर होने से उर्मिला विहार कॉलोनी के पास रेलवे ट्रेक पर पुलिया निर्माण के आदेश दिए गए थे। उक्त बैठक गत 8 मार्च 2025 को कलक्टर श्रीनिधि बी टी की अध्यक्षता में हुई थी। तय हुआ था कि इस पुलिया में से केवल बरसाती पानी का निकास होगा। सीवरलाइन का ओवरफ्लो पानी नहीं निकाला जाएगा। लेकिन अभी तक रेलवे ने उर्मिला विहार कॉलोनी के पास पुलिया निर्माण शुरू नहीं किया है। जिससे बरसाती पानी भरने की आशंका है।
लोकेशन बदली, हाइट बढऩे से निकासी बाधित रेलवे स्टेशन से आगरा की तरफ रेलवे ने अतिरिक्त लाइन बिछाने और नवीन फाटक निर्माण के बाद पुरानी पुलियाओं के स्थान पर नई पुलिया बनाई। लेकिन रेलवे ने इनकी लोकेशन बदल दी। साथ ही नई पुलियाओं की हाइट (ऊंचाई) हल्की बढ़ा दी। हाइट बढऩे से गडरपुर और दमापुर की तरफ का पानी पुलिया से नहीं निकल रहा है। गंदा पानी यहां खलती में ही जमा हो रहा है।
सफाई से पहले ही हांफ गई सकर मशीन उधर, नगर परिषद ने चौक सीवरेज लाइनों की सफाई शुरू लेकिन पुरानी पड़ चुकी सुपर सकर मशीन जवाब दे चुकी है। यह मशीन खराब है और आगरा मरम्मत को भेजी है। साथ ही पंम्पिंग मशीन को भी सही कराया जा रहा है। सुपर सकर मशीन साल 2018-19 में नगर परिषद को मिली थी, लेकिन अब इसकी कार्यक्षमता जवाब दे चुकी है। सफाई से ज्यादा मशीन को सही कराने पर खर्चा हो रहा है। जिस पर हाल में नगर परिषद ने 2 नई सुपर सकर मशीन की डिमांड स्वायत्त शासन विभाग को भेजी है।
– रेलवे स्टेशन के पास बनाई पुलिया से पानी नहीं जा रहा है। ये सही है। इस संबंध में रेलवे अधिकारियों को बताया जा चुका है। पानी का निकास नहीं हुआ तो परेशानी आएगी। उर्मिला विहार में नई रेलवे पुलिया का भी अभी तक निर्माण शुरू नहीं हुआ है। बरसात के दिनों यहां पर भारी जलभराव होने की आशंका है।
– गुमान सिंह सैनी, एक्सईएन, नगर परिषद धौलपुर