जानकारी क अनुवसार पीडि़त पदमा पुत्र रामसिंह हर रोज की तरह अपने परिजनों के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात जने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और अंदर कमरों में रखें बक्सों, अलमारी के ताले चटकाते हुए लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। घटना की जानकारी जब हुई जब पदमा की पत्नी शुक्रवार जागकर कमरे के अंदर पहुंची तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था पीडित ने मामले की सूचना कौलारी थाना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पीडि़त ने बताया चोर घर में से चांदी की दो करोंदनी, दो जोड़ी पायल, सोने की दो अंगूठी टीका एवं दो जंजीर, 2000 नकदी इत्यादि चुरा ले गए। घटना से परिजन उदास हैं।
– चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम को मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली है। – हरेंद्र सिंह, थाना अधिकारी, कौलारी